बिजली की समस्याओं को लेकर एसडीओ से मिले जनप्रतिनिधि

प्रखंड क्षेत्र के कुंभी, सकरबासा, श्रीपुर तथा नारायण पीपर में बिजली आपूर्ति ।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 29 Apr 2017 05:32 PM (IST) Updated:Sat, 29 Apr 2017 05:32 PM (IST)
बिजली की समस्याओं को लेकर एसडीओ से मिले जनप्रतिनिधि
बिजली की समस्याओं को लेकर एसडीओ से मिले जनप्रतिनिधि

बेगूसराय। प्रखंड क्षेत्र के कुंभी, सकरबासा, श्रीपुर तथा नारायण पीपर में बिजली आपूर्ति में आ रही समस्याओं को लेकर जनप्रतिनिधियों का एक दल बिजली विभाग के एसडीओ से मुलाकात की। इसका नेतृत्व प्रखंड प्रमुख विनीता नूतन तथा प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष मो. जिआउल्लाह ने किया। जनप्रतिनिधियों का कहना है कि क्षेत्र में एक ओर बिजली की आपूर्ति पूर्णतया बाधित रहती है। वहीं दूसरी ओर उपभोक्ताओं के बिजली बिल में कहीं अधिक राशि दिखाई जा रही है तो कहीं कनेक्शन मिलने के कई महीने बाद तक भी विभाग से बिल नहीं मिला है। वार्ता के दौरान एसडीओ ने नलकूप फीडर के लिए शाम छह बजे से नौ बजे तक बिजली की निर्बाध आपूर्ति करने, बिल भुगतान के लिए उपभोक्ताओं को जागरूक करने, बिल में सुधार करने तथा 24 घंटे में कम से कम 14 घंटे बिजली आपूर्ति, ससमय बिजली बिल भेजने जैसे मुद्दों पर सहमति बनी। वार्ता में शामिल जनप्रतिनिधियों के अनुसार यदि बिजली उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान एक सप्ताह के भीतर नहीं हो पाता है तो वे आंदोलन करने को विवश होंगे। जनप्रतिनिधियों के दल में मुखिया सुजीत कुमार पासवान, उमेश शर्मा, सरपंच राजाराम सहनी, उमेश कुमार बालाजी, विजय राम, साहेब पासवान, अमर किशोर मालाकार, राजीव कुशवाहा, संतोष कुमार पासवान, धर्मेंद्र पासवान, विशाल कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी