कल जिला में बाधित रहेगी निजी चिकित्सा सेवा

बेगूसराय। आइएमए सरकार द्वारा घोषित संविधान विरोधी, जनविरोधी एवं चिकित्सा विरोधी क्लीनिकल एस्ट

By Edited By: Publish:Fri, 29 Apr 2016 03:03 AM (IST) Updated:Fri, 29 Apr 2016 03:03 AM (IST)
कल जिला में बाधित रहेगी निजी चिकित्सा सेवा

बेगूसराय। आइएमए सरकार द्वारा घोषित संविधान विरोधी, जनविरोधी एवं चिकित्सा विरोधी क्लीनिकल एस्टेब्लिस्मेंट एक्ट का जोरदार तरीके से विरोध कर रही है। इसी चरणवद्ध आंदोलन के तहत आइएमए की बिहार इकाई द्वारा 30 अप्रैल को पटना में विशाल रैली आहुत की गई है। इस रैली में बेगूसराय जिले से भी सैकड़ों चिकित्सक शामिल होंगे। जिससे निजी चिकित्सा सेवा प्रभावित होंगी। उक्त बातें आइएमए के जिला अध्यक्ष डा. विनय कुमार एवं सचिव डा. मुकेश कुमार गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं। अध्यक्ष डा. विनय कुमार ने बताया कि बुधवार की देर शाम आइएमए भवन में सदस्यों की आमसभा हुई। जिसमें सर्वसम्मति से फैसला लिया गया कि आइएमए राज्य इकाई के नेतृत्व में आहुत रैली में इस जिला से सैकड़ों की संख्या में चिकित्सक रैली में शामिल होकर सफल बनाएंगे। यहां से चिकित्सक शनिवार की प्रात: 6.00 बजे पटना के लिए प्रस्थान करेंगे। बुधवार की आमसभा की अध्यक्षता डा. विनय कुमार ने की। जबकि मंच संचालन डा. मुकेश कुमार ने किया। इस मौके पर आइएमए सभा भवन में डा. शशिभूषण प्रसाद ¨सह, डा. के के ¨सह, डा. अखिलेश कुमार, डा. रामरेखा, डा. रंजन चौधरी, डा. राजेश कुमार, डा. दीपक कुमार, डा. गोपाल मिश्रा, डा. निरंजन, डा.विश्वामित्र, डा. कांतिमोहन, डा. अरूण, डा. आलोक कुमार सहित अन्य कई चिकित्सक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी