मिशन गरिमा की सफलता में शिक्षकों का सहयोग जरूरी

बेगूसराय। आगामी दो अक्टूबर को जिले को ओडीएफ घोषित कराने, मिशन गरिमा को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 04:15 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 04:15 PM (IST)
मिशन गरिमा की सफलता में शिक्षकों का सहयोग जरूरी
मिशन गरिमा की सफलता में शिक्षकों का सहयोग जरूरी

बेगूसराय। आगामी दो अक्टूबर को जिले को ओडीएफ घोषित कराने, मिशन गरिमा को सफल बनाने के लिए शुक्रवार को डॉ. बीके राय स्मृति भवन चेरिया बरियारपुर में शिक्षकों की बैठक हुई। जिसमें उपस्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी श्याम बाबू राम ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए मिशन गरिमा की सफलता में सहयोग की अपील की। साथ ही विद्यालय अवधि के बाद गांवों में शौचालय निर्माण के लिए लोगों को प्रेरित करने का निर्देश दिया। कहा, शिक्षक की भूमिका के साथ समाज के लिए कार्य करना नैतिक कर्तव्य है। इसलिए स्वच्छताग्राही के साथ मिलकर कार्य करें। मौके पर उपस्थित एसडीएम मंझौल दुर्गेश कुमार ने अपने संबोधन में शिक्षकों की भूमिका को याद दिलाते हुए कहा, शिक्षक की जिम्मेदारी है कि जिस समाज में रहें वहां के समाज को शिक्षित कर विकास के पथ पर ले चलें। इसी कड़ी में स्वस्थ्य और स्वच्छ समाज की परिकल्पना के लिए सरकार ने समाज में खुले में शौच से मुक्त बनाने की दिशा में कार्य कर रही है। इस दिशा में अशिक्षा के कारण कुछ बाधाएं आ रही है। ऐसे में शिक्षक अपनी भूमिका में आ जाएं तो दो अक्टूबर को मिशन गरिमा अवश्य सफलीभूत होगी। बैठक में बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, बीईओ बैजनाथ प्रसाद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. कर्पूरी प्रसाद, स्वास्थ्य प्रबंधक सत्यदर्शी कुमार, पिरामल फाउंडेशन के दीपक मिश्रा, बीआरपी विजय कुमार, चंद्रमोहन कुमार, ललन सहनी सहित क्षेत्र के सभी विद्यालय के शिक्षकों ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी