पर्चा की जमीन पर कब्जा दिलाने का निर्णय

भाकपा अंचल परिषद की बैठक सोमवार को कार्यानंद भवन में संपन्न हुई।

By Edited By: Publish:Tue, 18 Oct 2016 04:58 PM (IST) Updated:Tue, 18 Oct 2016 04:58 PM (IST)
पर्चा की जमीन पर कब्जा दिलाने का निर्णय

बेगूसराय। भाकपा अंचल परिषद की बैठक सोमवार को कार्यानंद भवन में संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता राम बहादुर ¨सह ने की। बैठक में कुसमहौत सहित अन्य स्थानों पर पर्चाधारियों को जमीन पर कब्जा नहीं दिलाए जाने पर क्षोभ व्यक्त किया गया तथा ¨सघौल की तरह अन्य स्थानों पर भी लाल झंडा गाड़कर कब्जा दिलाने का निर्णय लिया गया। बैठक में सरकार द्वारा पेट्रोल व डीजल के मूल्य वृद्धि पर ¨चता जताई गई तथा इसे सरकार का जन विरोधी कदम करार दिया गया। बैठक में चांदपुरा की जर्जर सड़क एवं माधुरी ढ़ाला से बन्द्वार तक सड़क मरम्मती एवं निर्माण में प्रशासन के वादा खिलाफी के विरोध में 27 अक्टूबर को बेगूसराय प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समक्ष धरना-प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में संगठन को चुस्त-दुरूस्त करने, सदस्यता अभियान चलाने आदि का निर्णय भी लिया गया। इससे पूर्व देश के शहीद सेना के जवानों के साथ-साथ पार्टी नेताओं के निधन पर शोक व्यक्त किया गया। बैठक में अंचल मंत्री अनिल कुमार अंजान, चंद्रशेखर भगत, शंभू राय, उमेश कुमार, शंभू देवा, पवन सदा, महेन्द्र राय, फूल कुमारी, वशिष्ठ शर्मा, जयजय राम ¨सह सहित अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी