उन्होंने दागी को टिकट दिया, हमने ईमानदार छवि को चुना : तेजस्वी

बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर विधानसभा की जनता को फैसला करना है कि लालटेन लेकर आपके बीच खड़े सच्चे और ईमानदार को विधायक बनाते हैं या दागी को। उक्त बातें राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के छौड़ाही प्रखंड के उच्च विद्यालय पनसल्ला के मैदान में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहीं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:45 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:45 PM (IST)
उन्होंने दागी को टिकट दिया, हमने ईमानदार छवि को चुना : तेजस्वी
उन्होंने दागी को टिकट दिया, हमने ईमानदार छवि को चुना : तेजस्वी

बेगूसराय। चेरिया बरियारपुर विधानसभा की जनता को फैसला करना है कि लालटेन लेकर आपके बीच खड़े सच्चे और ईमानदार को विधायक बनाते हैं या दागी को। उक्त बातें राजद नेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र के छौड़ाही प्रखंड के उच्च विद्यालय पनसल्ला के मैदान में जनसमूह को संबोधित करते हुए कहीं।

युवाओं की भीड़ देख उत्साहित तेजस्वी यादव उनसे कनेक्ट होकर बोले, युवाओं आपको नौकरी चाहिए। हां की जोरदार आवाज सुनकर बोले, आप महागठबंधन की सरकार बनाइए 10 लाख नौकरी कैबिनेट की पहली बैठक में देंगे। युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देंगे। शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा, विकास मित्र आदि को नियमित कर वेतनमान देंगे। कहा, 15 साल के शासन में नीतीश कुमार ने बिहार में बेरोजगारों की फौज खड़ी कर दी है। एक भी उद्योग बिहार में नहीं लगा और विकास का झूठा प्रचार कर रहे हैं। राजद नेता तनवीर हसन ने कहा, महंगाई चरम पर है। प्याज शतक तो आलू अर्धशतक लगा रहा है। आमलोग नमक रोटी पर गुजारा कर रहे हैं। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, चौपट कृषि को ठीक करने के लिए किसी के बहकावे, बांटने के प्रयास को विफल कर लालटेन पर ही ईवीएम का बटन दबाएं। मौके पर राजद प्रखंड अध्यक्ष उमेश यादव समेत राजद, कांग्रेस, सीपीआइ, सीपीएम समेत महागठबंधन के तमाम नेता मंच पर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी