13 शिक्षकों को सहायक प्राध्यापक का दर्जा

संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय) : रामचरित्र ¨सह स्मारक महाविद्यालय बीहट के 13 प्राध्यापकों को

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Oct 2017 05:18 PM (IST) Updated:Tue, 03 Oct 2017 05:18 PM (IST)
13 शिक्षकों को सहायक प्राध्यापक का दर्जा
13 शिक्षकों को सहायक प्राध्यापक का दर्जा

संवाद सूत्र, बीहट (बेगूसराय) : रामचरित्र ¨सह स्मारक महाविद्यालय बीहट के 13 प्राध्यापकों को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के द्वारा सहायक प्राध्यापक के पद पर प्रोन्नत किया गया है। उक्त जानकारी महाविद्यालय बीहट के शासी निकाय के सचिव रामरतन ¨सह ने दी। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मनोरंजन ¨सह ने कहा, विश्वविद्यालय द्वारा 13 शिक्षकों को ¨सडिकेट की बैठक के तहत पत्र संख्या 15836-854 दिनांक 19 सितंबर 2017 के आलोक में प्रथम पद के लिए प्रोन्नत किया गया है। जिसमें अंग्रेजी में प्रो. कुमार मनोरंजन सिन्हा, मैथिली में प्रो. मेघा झा, संस्कृत में प्रो. रामनंदन ¨सह, उर्दू के लिए प्रो. सैयद मो. असर हमीदी, प्राचीन भारतीय इतिहास एवं संस्कृति में प्रो. राणा संग्राम सिन्हा, भूगोल में प्रो. मनोज प्रसाद, इतिहास में प्रो. सरोजानंद झा, संगीत में प्रो. सुदामा गोस्वामी, ग्रामीण अर्थशास्त्र में प्रो. अशोक कुमार ¨सह, समाजशास्त्र में प्रो. सच्चिदानंद ¨सह, वनस्पति विज्ञान में डॉ. हरेराम प्रसाद ¨सह, रसायन शास्त्र में डॉ. मनोरंजन प्रसाद ¨सह और गणित में डॉ. अर¨वद कुमार ¨सह को सहायक प्राध्यापक के पद पर प्रोन्नति दी गई है। प्राचार्य ने कहा, शेष सदस्यों के लिए भी महाविद्यालय के शासी निकाय प्रयासरत है। विदित हो कि इसके पूर्व महाविद्यालय के नौ शिक्षकों को पदोन्नति दिया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी