छत की रेलिग टूटने से चार बच्चे घायल

बेगूसराय। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक झलक पाने को बेताब बखरी के ध्यानचक्की गांव में एक बड़ा हादसा उ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 07 Mar 2019 07:45 PM (IST) Updated:Thu, 07 Mar 2019 07:45 PM (IST)
छत की रेलिग टूटने से चार बच्चे घायल
छत की रेलिग टूटने से चार बच्चे घायल

बेगूसराय। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक झलक पाने को बेताब बखरी के ध्यानचक्की गांव में एक बड़ा हादसा उस वक्त टल गया जब शहीद के पड़ोसी रंजीत शर्मा के छत की रेलिग टूटकर गिर गयी। इस हादसे में वाहनों का काफिला देख रहे चार बच्चे युगेश्वर शर्मा के सीढ़ी घर के लोहे की चादर को तोड़ते हुए नीचे गिर गए। रोते बिलखते परिजन इधर- उधर भागते रहे। शुक्र रहा कि सीएम के कार्यक्रम को लेकर शहीद के घर के अहाते में ही बखरी पीएचसी के चिकित्सक मौजूद थे। आनन-फानन में बच्चों का प्राथमिक इलाज किया गया और एम्बुलेंस मंगाकर चारों बच्चों को बखरी पीएचसी भेजा गया। वहां से तीन बच्चों को बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर किया गया है। घायल बच्चों की पहचान शंकर शर्मा के दस वर्षीय पुत्र ललन कुमार, भुवनेश्वर शर्मा के सात वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार, रामप्रवेश महतो के 10 वर्षीय पुत्र मनीष कुमार, गोरेलाल पासवान की सात वर्षीय पुत्री चांदनी कुमारी के रूप में हुयी है। बखरी पीएचसी से चांदनी, सत्यम व ललन को बेगूसराय रेफर किया गया है। शहीद पिटू सिंह के घर के आसपास के सभी घरों की छतों पर पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था, लेकिन घर की छतों पर क्षमता से अधिक लोगों की भीड़ को रोकने में पुलिस के जवान विफल रहे और मुख्यमंत्री के घर से निकलते ही सभी का ध्यान काफिले की ओर था इसी दौरान उक्त घटना घट गयी।

chat bot
आपका साथी