किलाबंदी चे¨कग अभियान में 255 धराए

सोमवार को बरौनी जंक्शन प्लेटफॉर्म पर क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाषचंद्र, डीसीआइ सोनपुर सुधीर कुमार ¨सह, स्क्वायड प्रभारी आरएस भारती एवं सीसीआइ विद्यापति प्रसाद के नेतृत्व में सघन किलाबंदी चे¨कग अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Jun 2017 03:03 AM (IST) Updated:Tue, 20 Jun 2017 03:03 AM (IST)
किलाबंदी चे¨कग अभियान में 255 धराए
किलाबंदी चे¨कग अभियान में 255 धराए

बेगूसराय। सोमवार को बरौनी जंक्शन प्लेटफॉर्म पर क्षेत्रीय प्रबंधक सुभाषचंद्र, डीसीआइ सोनपुर सुधीर कुमार ¨सह, स्क्वायड प्रभारी आरएस भारती एवं सीसीआइ विद्यापति प्रसाद के नेतृत्व में सघन किलाबंदी चे¨कग अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 255 रेलयात्री बिना टिकट, अनाधिकृत रूप से यात्रा करते, अनाधिकृत रूप से लगेज ले जाते पकड़े गए। बाद में सभी को फाइन कर छोड़ दिया गया। पकड़े गए रेलयात्रियों से 65 हजार 695 रुपये रेल राजस्व की प्राप्ति हुई।

मिली जानकारी के मुताबिक उक्त किलाबंदी चे¨कग अभियान बरौनी जंक्शन होकर गुजरने वाली ट्रेन 13019 अप हावड़ा-काठगोदाम बाघ एक्सप्रेस, 55224 डाउन समस्तीपुर-कटिहार सवारी गाड़ी, 55527 अप जयनगर-पटना पैसेंजर गाड़ी, 13226 डाउन राजेंद्र नगर-जयनगर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन, 15228 डाउन मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन, 15910 अवध-असम एक्सप्रेस ट्रेन, 55539 अप कटिहार-हाजीपुर सवारी गाड़ी के अलावा विभिन्न प्लेटफॉर्मों पर चलाई गई। चे¨कग अभियान में टीटीई मुन्ना प्रसाद, निरंजन डे, अनिल यादव, विजय कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी