हाइवा जलाने तथा उपद्रव मचाने वाले 12 ज्ञात व 150 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

संसू, गढ़पुरा (बेगूसराय) : गढपुरा-हसनपुर पथ में बुधवार को हाइवा ट्रक के धक्के से हुई छात्र की मौत

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Feb 2019 05:06 PM (IST) Updated:Thu, 21 Feb 2019 05:06 PM (IST)
हाइवा जलाने तथा उपद्रव मचाने वाले 12 ज्ञात व 150 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज
हाइवा जलाने तथा उपद्रव मचाने वाले 12 ज्ञात व 150 अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज

संसू, गढ़पुरा (बेगूसराय) : गढपुरा-हसनपुर पथ में बुधवार को हाइवा ट्रक के धक्के से हुई छात्र की मौत मामले में पुलिस ने 12 ज्ञात एवं 150 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। इस घटना में आक्रोशित लोगों ने हाइवा में आग लगा दी थी एवं हाइवा के चालक की जमकर पिटाई कर दी थी।

उक्त जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रूबीकांत कच्छप ने बताया कि साइकिल सवार छात्र की मौत के बाद के कुछ शरारती तत्वों ने मामले को तूल दे दिया। जिससे मामला गंभीर हो गया। असामाजिक तत्वों के द्वारा हाइवा को जलाने, पुलिस के सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, रोड जाम कर आवागमन को अवरुद्ध करने, कानून को हाथ में लेने, सरकारी सेवकों के साथ मारपीट करने आदि को लेकर 12 ज्ञात तथा 150 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी पुलिस के द्वारा दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि शरारती तत्वों के द्वारा घटना के बाद अपनी जान बचा कर भाग रहे हाइवा के चालक को भी नहीं बख्शा गया। जिसको लेकर हाइवा के चालक पटना जिला के मरांची निवासी मोहम्मद सिराजुद्दीन के पुत्र मोहम्मद नौशाद ने भी अज्ञात करीब डेढ़ सौ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें आरोप लगाया गया कि वह जान बचा कर भाग रहे थे। इस दौरान उस पकड़ पीट कर मार देने का प्रयास किया गया। पुलिस के प्रयास के बाद उनकी जान किसी तरह से बच पाई।

chat bot
आपका साथी