उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

केशावे स्थित उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को हुई। इसका

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Oct 2019 10:47 PM (IST) Updated:Thu, 24 Oct 2019 06:24 AM (IST)
उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता
उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता

जासं, बेगूसराय : केशावे स्थित उड़ान इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिक एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता बुधवार को हुई। इसका उदघाटन मटिहानी विधायक नरेंद्र कुमार सिंह ने मशाल प्रज्वलित कर किया। उन्होंने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता से बच्चों में आपसी सहयोग एवं भाईचारा विकसित होता है तथा बच्चों में प्रतिस्पर्धा की भावना आती है। विद्यालय के निदेशक सुमन सौरभ एवं प्राचार्य दीपक शर्मा ने भी खेलकूद के महत्व पर प्रकाश डाला।

प्रतियोगिता में अलग-अलग तरह की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर, चार सौ मीटर, आठ सौ मीटर की दौड़, बाधा दौड़, सैक रेस आदि शामिल थे। प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मेडल मुख्य अतिथि के द्वारा प्रदान किया गया। स्कूल के चारों हाउस टोपाज, रूबी, एमरॉल्ड एवं सफायर ने भाग लिया। जिसमें सबसे अधिक अंक लाकर टोपाज हाउस प्रथम, रूबी हाउस द्वितीय एवं एमरॉल्ड हाउस ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से सुम्मी, पलक, अलीना फातिमा, कृष्णा, अंकेश, सौरभ, मृत्यंजय, कैफ, लीजा, खुशी, सृष्टि, श्रेया, आदित्या, शिवम आदि ने हिस्सा लिया।

chat bot
आपका साथी