प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव, डीजीपी एवं गृह सचिव ने सभा स्थल का लिया जायजा

बेगूसराय। 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेगूसराय आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्धस्

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Feb 2019 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 14 Feb 2019 11:03 PM (IST)
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव, डीजीपी एवं गृह सचिव ने सभा स्थल का लिया जायजा
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर मुख्य सचिव, डीजीपी एवं गृह सचिव ने सभा स्थल का लिया जायजा

बेगूसराय। 17 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बेगूसराय आगमन को लेकर प्रशासनिक तैयारियां युद्धस्तर पर जारी है। प्रधानमंत्री की सभा में कोई चूक न रह जाए इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम का जायजा लेने गुरुवार को बिहार के मुख्य सचिव दीपक कुमार, डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और गृह सचिव आमिर सुबहानी उलाव अड्डा स्थित सभास्थल पर पहुंचे। सूबे के तीनों वरीय अधिकारियों ने सभा स्थल के चप्पे-चप्पे का जायजा लिया। इस दौरान जिला एवं प्रक्षेत्र के सभी आला अधिकारी मौजूद रहे। डीजीपी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर बेगूसराय एसपी अवकाश कुमार को आवश्यक निर्देश दिए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा के अलावा सभा में आने वाली भारी भीड़ की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने विमर्श किया। उन्होंने सभास्थल की सुरक्षा को कई लेयर में बांटने का निर्देश दिया है। डीजीपी ने कहा कि कार्यक्रम के दो दिन पूर्व से सुरक्षाकर्मियों का अभ्यास सत्र भी आयोजित किया जाए। सभास्थल तक पहुंचने वाली सभी सड़कों का निरीक्षण करते हुए कहा कि यह निर्धारित किया जाएगा की वीवीआइपी, वीआईपी एवं आम लोग किस मार्ग से सभा स्थल पर पहुंचेंगे। सभास्थल तक पहुंचने के लिए जिले के मुख्य मार्गो पर भी ट्रैफिक नियंत्रण के सख्त आदेश दिए गए हैं। मुख्य सचिव दीपक कुमार ने जिलाधिकारी राहुल कुमार और संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यक्रम को लेकर कई निर्देश दिए। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता के लिए रणनीति बनाकर टीम भावना से काम करने का सुझाव दिया। मौके पर जिला के प्रभारी मंत्री विजय कुमार सिन्हा, मुंगेर कमिश्नर पंकज पाल, डीआईजी मनु महाराज के साथ सभी अधिकारी मौजूद थे। सभा स्थल पर मंच और पंडाल का निर्माण युद्ध स्तर पर जारी है।

chat bot
आपका साथी