भाकपा ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

भाकपा नेता राजेन्द्र चौधरी ने जिला प्रशासन से ई-रिक्शा चालकों से प्रतिदिन दस रुपये से अधिक की वसूली करने वाले संवेदकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jun 2017 03:04 AM (IST) Updated:Sun, 18 Jun 2017 03:04 AM (IST)
भाकपा ने की कानूनी कार्रवाई की मांग
भाकपा ने की कानूनी कार्रवाई की मांग

बेगूसराय। भाकपा नेता राजेन्द्र चौधरी ने जिला प्रशासन से ई-रिक्शा चालकों से प्रतिदिन दस रुपये से अधिक की वसूली करने वाले संवेदकों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है। वे शनिवार को भाकपा के जिला कार्यालय कार्यानंद भवन में पार्टी के शहर परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा है कि संवेदकों द्वारा अवैध वसूली के कारण शहर में कभी भी कोई बड़ा वारदात हो सकता है। उन्होंने समय रहते इस दिशा में सख्त कदम उठाने की मांग की है। बैठक के माध्यम से उन्होंने जिला प्रशासन से ई-रिक्शा के लिए पड़ाव, शुद्ध पेयजल, शौचालय आदि की व्यवस्था करने की मांग भी जिला एवं नगर निगम प्रशासन से की है। उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा चलाने के कार्य में अधिकांश शिक्षित बेरोजगार नौजवान लगे हुए हैं। वे लोग ई-रिक्शा चलाकर किसी तरह अपना व अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं। कहा, अवैध वसूली से परेशान लोग यदि ई-रिक्शा चलाना छोड़ देंगे तो उनके समक्ष रोटी की समस्या भी पैदा हो सकती है। उन्होंने जिला व नगर निगम प्रशासन से मामले को गंभीरता से लेने की मांग की है। बैठक में पूर्व विधायक अवधेश राय, बेगूसराय अंचल के अंचल मंत्री अनिल कुमार अंजान, एटक नेता प्रह्लाद ¨सह, विष्णुदेव ¨सह, रामउजागर ¨सह, टुनटुन राय, रामागार ¨सह सहित अन्य भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी