दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना में शामिल होने का निर्णय

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : सीटू एवं आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन से संबंधि

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Nov 2017 06:44 PM (IST) Updated:Tue, 07 Nov 2017 06:44 PM (IST)
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना में शामिल होने का निर्णय
दिल्ली के जंतर-मंतर पर धरना में शामिल होने का निर्णय

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : सीटू एवं आल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट वर्कर्स फेडरेशन से संबंधित बिहार स्टेट आटो चालक संघ के जिला कमेटी की बैठक मंगलवार को सीटू के जिला कार्यालय में हुई। जिसकी अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ¨सह ने की। बैठक में टेंपू चालकों से अवैध वसूली, बढ़ते अपराध व गिरती कानून व्यवस्था पर ¨चता व्यक्त की गई। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ¨सह ने कहा कि जिला में टेंपू चालकों का शोषण करने वालों के खिलाफ एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग को किसी भी वाहन के पड़ाव की स्थापना का अधिकार है। अन्य किसी को स्टैंड बनाकर पैसा वसूलने का अधिकार नहीं है। बावजूद इसके दबंगों द्वारा टेंपू चालकों से अवैध वसूली की जाती है। बैठक को संबोधित करते हुए सीटू के राज्य सचिव अंजनी कुमार ¨सह ने कहा कि बिचौलियों और दलालों के माध्यम से टेंपू चालकों की एकता को तोड़ने की साजिश की जा रही है। बैठक में टेंपू चालकों की एकता बनाकर केंद्र सरकार के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर 9 से 11 नवंबर तक आयोजित धरना में शामिल होने का निर्णय लिया गया। मौके पर सुशील पासवान, मनोज महतो, मकसूदन महतो, मो. सरफराज, हेमंत ¨सह, मो. सकील, मनोज पासवान, रवीन्द्र यादव, दयानंद ¨सह, सुनील झा, गोरेलाल आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी