जिले के तमाम शिक्षण संस्थानों में मनाया गया योग दिवस

बेगूसराय। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के तमाम शिक्षण संस्थानों में योग शिविर का आयोजन कि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Jun 2018 11:03 PM (IST) Updated:Thu, 21 Jun 2018 11:03 PM (IST)
जिले के तमाम शिक्षण संस्थानों में मनाया गया योग दिवस
जिले के तमाम शिक्षण संस्थानों में मनाया गया योग दिवस

बेगूसराय। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिले के तमाम शिक्षण संस्थानों में योग शिविर का आयोजन किया गया। जिला शिक्षा विभाग द्वारा गांधी स्टेडियम में आयोजित योग शिविर का उद्घाटन जिला शिक्षाधिकारी श्यामबाबू राम, महर्षि शांडिल्य सेवा संस्थान पटना के योगाचार्य कृष्ण मुरारी, आचार्य संजीव कुमार, सदर बीईओ साकेब बिहारी ठाकुर, बीआरपी विरेंद्र कुमार, रिटायर्ड एचएम उमा कुमारी, बीएसएस कॉलेजीएट के एचएम डॉ. सुबोध कुमार आदि ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक-विद्यार्थियों ने योगाभ्यास किया।

जीडी कॉलेज में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति के निर्देशानुसार प्रधानाचार्य डॉ. अवधेश कुमार ¨सह के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवकों और पंतजलि योगपीठ हरिद्वार की बेगूसराय शाखा के द्वारा विश्व योग दिवस मनाया। इस अवसर पर बेगूसराय और खगड़िया के लगभग 300 कैडेटों ने महाविद्यालय परिसर में योग के विभिन्न आयामों और आसनों को किया गया। मौके पर एनसीसी कमां¨डग आफिसर डॉ. एसके पांडेय, प्रो. कमलेश कुमार, प्रो विजय मोहन ¨सह, प्रो. शिवशंकर ¨सह सहित अन्य महाविद्यालय कर्मी उपस्थित थे। श्रीकृष्ण महिला महाविद्यालय में प्राचार्य डॉ. स्वप्ना चौधरी के नेतृत्व में विश्व योग दिवस मनाया गया। जहां पर कॉलेज की दर्जनों छात्राओं ने योगासन किया। प्राचार्य ने छात्राओं को नियमित योग कर निरोग रहने की नसीहत दी। मौके पर जीडी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ. राम कुमार ¨सह, महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ. मंजूबाला ¨सह, धनेश्वर प्रसाद राय, निहारिका कुमारी, सारिका कुमार, नोवा ¨कग, कोमल तारा सहित अन्य मौजूद थीं। राजकीय अयोध्या शिवकुमारी आयुर्वेदिक कॉलेज में नेशनल आयुर्वेद स्टूडेंट्स एंड यूथ एसोसिएशन और डाबर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के सौजन्य प्रात: छह से नौ बजे तक योग प्रशिक्षण दिया गया। इसका नेतृत्व राष्ट्रीय सचिव वैद्य रमन रंजन एवं डॉ. डीएन मिश्रा कर रहे थे। कार्यक्रम के सफल आयोजन में बेगूसराय सचिव डॉ. एच फारुकी, डॉ. सुशील ने अहम योगदान दिया। शिविर में शहर के 300 व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व प्रचार डॉ. विनोद पाठक एवं डॉ. सुशील ने किया। वहीं, माउंट लिट्रा जी स्कूल उलाव में 20 से 22 जून तक योग शिविर लगाया गया है। इस अवसर पर प्राचार्य शीतल देवा ने कहा कि व्यस्तम आधुनिक जीवन शैली में अपने आप को स्वस्थ्य व निरोग रखना अत्यंत आवश्यक है। मुख्य अतिथि गंगा ग्लोबल विद्यालय के निदेशक सर्वेश ¨सह ने कहा कि योग जीवन जीने का सर्वोतम साधन है। स्वस्थ्य व निरोग व्यक्तियों से ही सुंदर समाज का निर्माण होता है। विद्यालय के निदेशक डॉ. मनीष देवा ने कहा कि योग सेहत की कुंजी है।

वही शहर के मारवाड़ी मोहल्ला स्थित भजनाश्रम में संस्कृति संस्कार के द्वारा बच्चों को अपने पूर्वजों की विरासत से परिचित कराने के उद्देश्य से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उल्लास पूर्वक मनाया गया। आयोजक सरिता सुलतानिया ने बताया कि योग युवाओं के लिए भी बेहद जरूरी है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. मोना ¨सह ने योग को मुक्ति और ज्ञान का मार्ग बताया। मौके पर जिला भाजपा के महामंत्री कृष्ण मोहन पप्पू, प्रधानाध्यापक अनिल कुमार, शशि अग्रवाल, संजू रानी, सुधा मस्कारा, मीना सुलतानिया, जयश्री सुलतानिया, सुमन मसकरा, पूजा अग्रवाल, सीमा कुमारी, निभा सिन्हा, शम्भू कुमार, आयुष ¨सहा पोखरिया मध्य विद्यालय प्रधानाध्यापक पंकज कुमार आदि मौजूद थे। योग के बाद सभी मौजूद बच्चों में ग्लूको•ा सी का वितरण किया गया। वहीं, प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय मटिहानी, मध्य विद्यालय दादुपुर, ओमर बालिका उच्च विद्यालय, सर्वोदय उच्च विद्यालय शाहपुर सहित अन्य विद्यालयों में भी योग शिविर का आयोजन किया गया।

chat bot
आपका साथी