विभागीय अधिकारी कर रहे किसानों के साथ धोखधड़ी : एके महाराज

कृषक जागरण मंच के बैनर तले शनिवार को जिला के किसानों की बैठक संपन्न हुई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 26 Mar 2017 03:03 AM (IST) Updated:Sun, 26 Mar 2017 03:03 AM (IST)
विभागीय अधिकारी कर रहे किसानों के साथ धोखधड़ी : एके महाराज
विभागीय अधिकारी कर रहे किसानों के साथ धोखधड़ी : एके महाराज

बेगूसराय । कृषक जागरण मंच के बैनर तले शनिवार को जिला के किसानों की बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष अशोक कुमार महाराज ने की। अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के लिए कई तरह की योजनाएं चला रही है। परंतु विभागीय अधिकारी किसानों के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं। जिसका उदाहरण जिला में विभाग द्वारा चलाया गया अन्तर्वती योजना सहित अन्य योजनाओं में की गई लूट है। उन्होंने कहा कि जिला में सरकार व विभाग द्वारा अन्तर्वती योजना के तहत करीब दो करोड़ रूपये जिला को उपलब्ध कराए गए थे। परंतु विभाग द्वारा उक्त योजना के तहत किसानों को किसी तरह का लाभ दिए बिना ही योजना की पूरी राशि का कागज के सहारे निकासी कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं में ही बीज उत्पादन सहित अन्य योजनाएं भी हैं। जिसका लाभ वास्तविक किसानों को नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी व कर्मियों द्वारा अवैध लेन-देन कर योजनाओं को उचित लाभ से वंचित रखा जाता है। मंच के महामंत्री विश्वभर मिश्रा ने कहा कि अधिकारियों व कर्मियों की लापरवाही के कारण किसानों को फसल बीमा योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ भी नहीं मिल पाता है। उन्होंने कहा कि सरकार व विभाग किसानों की समस्याओं के समाधान का भी प्रयास नहीं कर रहा है। यही वजह है कि जिला के अधिकांश राजकीय नलकूप व उद्वह ¨सचाई योजना का लाभ भी किसानों को नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां के अधिकांश नलकूप बंद पड़े हैं। किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उन्होंने जिला स्तर से लेकर प्रखंड स्तर तक किसानों का संगठन मजबूत करने का प्रस्ताव बैठक में दिया। जिसे उपस्थित सदस्यों ने ध्वनि मत से पारित कर दिया। बैठक में डीएम को नौ सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपने का निर्णय भी लिया गया। जिसके माध्यम से जिला में ¨सचाई योजना को सु²ढ़ करने, वर्ष 2011-12 से लेकर 2016-17 तक विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की जांच कराने सहित अन्य मांगों को भी शामिल किया गया।

chat bot
आपका साथी