डीआरएम ने किया सहभागिता भोजन व्यवस्था का उदघाटन

(बेगूसराय) : मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर मनोज कुमार अग्रवाल ने शनिवार की शाम र¨नग रूम बरौनी म

By Edited By: Publish:Sat, 25 Jun 2016 07:39 PM (IST) Updated:Sat, 25 Jun 2016 07:39 PM (IST)
डीआरएम ने किया सहभागिता भोजन व्यवस्था का उदघाटन

(बेगूसराय) : मंडल रेल प्रबंधक सोनपुर मनोज कुमार अग्रवाल ने शनिवार की शाम र¨नग रूम बरौनी में सहभागिता भोजन व्यवस्था का उदघाटन किया। उन्होंने कहा कि अब लोको पायलट एवं गार्ड को मात्र 5 रूपये में भर पेट भोजन मिलेगा। ऐसा सुरक्षा एवं संरक्षा के ²ष्टिकोण से किया गया है। वहीं सीनियर डीसीएम सोनपुर दिलीप कुमार ने बताया कि र¨नग रूम बरौनी में सहभागिता भोजन व्यवस्था पूरे सोनपुर डिवीजन में पहला होगा। जहां महज 5 रूपये में लोको पायलट एवं गार्ड को भर पेट भोजन मीनू के मुताबिक मिला करेगा। जबकि इसमें रेलवे को 43 रूपये सहित अन्य कर लगाकर लगभग 100 रूपये खर्च होंगे। पहले लोको पायलट एवं गार्ड ड्यूटी से थक हारकर आते थे और उन्हें स्वयं खाना बनाना पड़ता था। अब उन्हें इससे निजात मिलेगी। मीनू के मुताबिक उन्हें चावल, दाल, रोटी, रसदार सब्जी, सब्जी, पापड़, सलाद, मिठाई एवं चटनी मिला करेगा। र¨नग रूम में बेहतर प्रबंधन को लेकर डीआरएम द्वारा बरौनी र¨नग रूम प्रभारी सुबोध पोद्दार को 4 हजार रूपये एवं यांत्रिक पावर प्रभार विभाग सोनपुर नितीन कुमार को 4 हजार रूपये ग्रुप अवार्ड दिया गया। वहीं इससे पूर्व डीआरएम एवं सीनियर डीसीएम के नेतृत्व में स्काउट एवं गाइड द्वारा रेल बढ़े, देश बढ़े रैली निकली गई। इस अवसर पर एडीआरएम आरपी मिश्र, डीएमइ पावर नितिन कुमार, सीनियर डीई किशोरी लाल, एरिया मेनेजर सुभाषचंद्र, डीएसओ ए के जायसवाल, सीडीओ महावीर ¨सह, जीवानंद मिश्रा, र¨नग रूम प्रभारी सुबोध पोद्दार, मनीष कुमार सहित कई अधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।

chat bot
आपका साथी