ब्रेक डाउन होने से बिजली आपूर्ति बाधित

सोमवार की संध्या आई तेज हवा से ग्रिड से निकले 33 हजार वोल्ट के सर्किट एक ब्रेक डाउन ।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 17 May 2017 03:03 AM (IST) Updated:Wed, 17 May 2017 03:03 AM (IST)
ब्रेक डाउन होने से बिजली आपूर्ति बाधित
ब्रेक डाउन होने से बिजली आपूर्ति बाधित

बेगूसराय। सोमवार की संध्या आई तेज हवा से ग्रिड से निकले 33 हजार वोल्ट के सर्किट एक ब्रेक डाउन होने से मटिहानी सब स्टेशन से जुड़े फीडर लाखो, गोरगामा, मटिहानी, जबकि पावर हाउस सब स्टेशन से जुड़े फीडर संख्या एक, चार, पांच आदि के उपभोक्ताओं की बिजली गायब रही। इस संबंध में विभाग के अधिकारी ने कहा, तेज हवा आने से 33 हजार वोल्ट के सर्किट एक में गड़बड़ी होने से बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिससे विभिन्न फीडरों में बिजली आपूर्ति सही ढंग से नहीं हो सकी। 33 हजार वोल्ट को ठीक करने के लिए रात में ही कनीय अभियंता एवं मिस्त्री को पेट्रो¨लग के लिए भेज दिया गया था। ठीक होते ही बिजली आपूर्ति शुरू कर दी गई।

chat bot
आपका साथी