नगर परिषद बीहट का 11 करोड़ घाटे का बजट पेश

बेगूसराय। नगर परिषद बीहट कार्यालय में गुरुवार को नप का बजट पेश किया गया। बैठक में नगर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 23 Feb 2017 07:00 PM (IST) Updated:Thu, 23 Feb 2017 07:00 PM (IST)
नगर परिषद बीहट का 11 करोड़ घाटे का बजट पेश
नगर परिषद बीहट का 11 करोड़ घाटे का बजट पेश

बेगूसराय। नगर परिषद बीहट कार्यालय में गुरुवार को नप का बजट पेश किया गया। बैठक में नगर परिषद बीहट को विकास की पटरी पर ले जाने वाला बजट पेश किया गया। बैठक की अध्यक्षता नप बीहट के मुख्य पार्षद अशोक कुमार ¨सह ने की। इस दौरान नप सीटी मनैजर नागमणि ¨सह ने सदन में 11 करोड़ का घाटे का बजट पेश किया। हालांकि नप कार्यपालक पदाधिकारी बैठक से अनुपस्थित रहे। नप मुख्य पार्षद अशोक कुमार ¨सह ने बजट की विशेषता पर कहा,

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो हजार आवास, ढाई हजार स्थाई शौचालय, 10 करोड़ की लागत से हर घर नल का जल, दो करोड़ पौधरोपण, बीहट पोखर के सौंदर्यीकरण व पार्क निर्माण पर तीन करोड़ रुपये

योजना दिया। सिटी मैनेजर नागमनी ¨सह ने विस्तारपूर्वक जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद के चहुंमुखी विकास के लिए मोबलिक 98 करोड़ 48 लाख 38 हजार छह सौ का बजट लाया गया है। जिसमें आमद मद के बारे में बताया कि हो¨ल्डग टैक्स से 53 लाख, विज्ञापन मद से पांच लाख, मोबाइल टावर से पांच लाख, स्टांप ड्यूटी से तीन करोड़, पेशाकर से 30 लाख, भवन निर्माण से 40 करोड़ सहित आदि मद हैं। बैठक में आवास योजना पर भी विचार विमर्श किया गया। मौके पर उप मुख्य पार्षद पंकज कुमार मिश्रा, ¨वध्यवासिनी चौधरी, पंपा मेहता, राजीव कुमार, अर¨वद महतो, राधा देवी, नीलम देवी, धर्मेंद्र कुमार, शिवजी कुमार, रामप्रीत साह, हरेराम महतो, मधु देवी एवं कार्यालय कर्मी धनंजय झा, मोहम्मद नदीम आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी