बेकार पड़े हैं चापाकल

लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर चापाकल लगाए गए।

By Edited By: Publish:Fri, 09 Dec 2016 05:48 PM (IST) Updated:Fri, 09 Dec 2016 05:48 PM (IST)
बेकार पड़े हैं चापाकल

(बेगूसराय) : लोगों को पेयजल उपलब्ध कराने के नाम पर लाखों रुपये खर्च कर चापाकल लगाए गए। परंतु, विभागीय अनदेखी के कारण विभिन्न जगहों में कई चापाकल खराब होकर बेकार पड़े हैं। जिसका सुधी लेने वाला कोई नहीं है। इसका जीता जागता उदाहरण है महादलित मोहल्ला एनएच 28 हसनपुर चौक के समीप लगाया गया चापाकल। इस चापाकल की हालत यह है कि पूर्व से खराब पड़े चापाकल का आधा से अधिक भाग मिट्टी के अन्दर धंस गया है। जिससे यह लोगों के लिए अनुपयोगी बन गया है। स्थानीय लोगों ने बताया कि खराब पड़े इस चापाकल के बारे में संबंधित अधिकारियों को कई बार सूचित किया गया। परंतु, अब तक इस ओर कोई कदम नहीं उठाया गया।

chat bot
आपका साथी