जब उपद्रवियों ने काफिला देखकर कहा-ये तो श्याम रजक है, गाड़ी जला दो, मार दो

भारत बंद के दौरान उपद्रवियों ने पूर्व मंत्री सह जदयू नेता श्याम रजक के काफिले पर हमला कर दिया। उनमें से कुछ उपद्रवियों ने कहा- गाली गलौज के साथ बोला गाड़ी जला दो, मार दो।

By Kajal KumariEdited By: Publish:Fri, 07 Sep 2018 10:03 AM (IST) Updated:Fri, 07 Sep 2018 07:08 PM (IST)
जब उपद्रवियों ने काफिला देखकर कहा-ये तो श्याम रजक है, गाड़ी जला दो, मार दो
जब उपद्रवियों ने काफिला देखकर कहा-ये तो श्याम रजक है, गाड़ी जला दो, मार दो

बेगूसराय [जेएनएन]। बलिया थाना क्षेत्र के सीमा पर लाखो ओपी क्षेत्र के इनियार ढाला के समीप एनएच 31 पर गुरुवार को करीब साढ़े चार बजे बेगूसराय से खगडिय़ा की ओर जा रहे पूर्व मंत्री सह दलित आयोग के अध्यक्ष श्याम रजक के काफिला पर कुछ उपद्रवियों ने हमला बोल दिया।

उपद्रवियों ने पूर्व मंत्री के काफिले पर जमकर रोड़ेबाजी की। रोड़ेबाजी में काफिले में शामिल विधायक श्याम रजक, रजौली विधायक प्रकाश बीर, विधायक प्रभुनाथ राम, मोहनिया कैमूर विधायक निरंजन राम बॉडीगार्ड अखिलेश शर्मा, स्कॉर्ट कर्मी बेगूसराय पुलिस के पुअनि विद्या मांझी घायल हो गए।

उपद्रवियों ने श्याम रजक के बॉडीगार्ड अखिलेश शर्मा का आर्म्स छीनने का प्रयास किया। असफल होने पर उपद्रवियों ने बॉडीगार्ड एवं उसके हथियार को पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।

उपद्रवियों का उत्पात बढ़ता देख पूर्व मंत्री के बॉडीगार्ड ने बचाव में कई राउंड हवाई फायरिंग भी की। पूर्व मंत्री एवं विधायकों ने बताया कि बिहार विधानसभा के अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण समिति से कमेटी गठित की गई है। जिसके श्याम रजक अध्यक्ष हैं।

यह कमेटी बेगूसराय, खगडिय़ा, पूर्णिया, कटिहार, अररिया जाकर अनुसूचित जाति, जनजाति के विकास को लेकर सरकार जो योजना चला रही है, उसका सभी जिलों में जाकर समीक्षा करने जा रहे थे। उसी समीक्षा कार्य के लिए बेगूसराय आए हुए थे। सवा चार बजे जब बेगूसराय सर्किट हाउस से खगडिय़ा के लिए चले तो लाखो ओपी क्षेत्र के इनियार के पास पहुंचे तो आगे ट्रक लगी थी। पीछे उनकी गाड़ी व काफिला था। जाम हट गया था।

उस वक्त एक सादा पैंट शर्ट पहने युवक बोला मंत्री श्याम रजक का काफिला है। इसके बाद उपद्रवियों ने अपने अन्य साथियों को बुलाकर गाली गलौज करने लगा। करीब तीन चार दर्जन उपद्रवी जमा हो गए थे। गाली गलौज के साथ बोला गाड़ी जला दो, मार दो, कहते हुए इट पत्थर चलाने लगा। बचने का प्रयास किए तो बॉडीगार्ड  से धक्का मुक्की करने लगा।

उन्होंने अविलंब घटना की सूचना बेगूसराय एसपी को दी। लाखो ओपी पुलिस पहुंची। बल प्रयोग किया। गोली फायरिग की तो उपद्रवी तीतर बितर हुए। उन्होंने कहा कि उनकी तीन गाड़ी तथा स्कॉर्ट पार्टी की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। इसके बाद वह लोग वहां से चलकर सीधे बलिया थाना पहुंचे। जहां उन्होंने थानाध्यक्ष से आपबीती सुनाते हुए लिखित आवेदन दिया।

इधर  घटना की सूचना मिलते ही बलिया डीएसपी अंजनी कुमार, एसडीओ उत्तम कुमार, जदयू के मृत्युंजय कुमार, ब्रजकिशोर मेहता, मो अब्दुल्ला, मो शबाब, मो शहनवाज सहित दर्जनों कार्यकर्ता भी पहुंचकर हालचाल लिया। अनुमंडल अस्पताल से चिकित्सक का टीम पहुंचकर सभी घायल का इलाज किया। उसके बाद आगे गंतव्य के लिए रवाना हुए।

chat bot
आपका साथी