शत प्रतिशत बूथों पर बुनियादी सुविधा अनिवार्य : प्रेक्षक

बेगूसराय समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में शनिवार को लोकसभा निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों ने की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Apr 2019 12:27 AM (IST) Updated:Sun, 14 Apr 2019 06:23 AM (IST)
शत प्रतिशत बूथों पर बुनियादी सुविधा अनिवार्य : प्रेक्षक
शत प्रतिशत बूथों पर बुनियादी सुविधा अनिवार्य : प्रेक्षक

बेगूसराय : समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में शनिवार को लोकसभा निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों की एक बैठक संपन्न हुई। जिसकी अध्यक्षता निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षकों ने की। बैठक में प्रेक्षकों ने चुनाव को ले अब तक की तैयारियों का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में सामान्य प्रेक्षक डॉ. विपिन शर्मा ने कहा कि शत प्रतिशत बूथों पर बुनियादी सुविधा की उपलब्धता अनिवार्य है। इसमें पेयजल, शौचालय, बिजली, रैंप आदि शामिल होगा। गर्मी को देखते हुए उन्होंने पंक्ति में खड़े मतदाताओं के लिए शेड की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए। मतदान के दौरान वृद्धजनों को होने वाली परेशानी को ले उन्होंने मतदान करने के लिए कुछ वृद्ध मतदाताओं को चिन्हित करने एवं मतदान के दौरान उन्हें सुविधा मुहैया कराने के निर्देश भी दिए। बैठक में पुलिस प्रेक्षक एस बोओपैथी ने सभी विधानसभा क्षेत्र में कम से कम एक उड़नदस्ता दल तैनात करने का निर्देश दिया। कहा, जरूरत हो तो उड़नदस्ता दल को थाना से टैग किया जाए। इससे पूर्व उन्होंने पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से तैयारियों की जानकारी ली। इस दौरान जिला निर्वाचन पदाधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि 29 अप्रैल को 1944 मतदान केंद्रों पर मतदान किया जाना है। जो कुल एक हजार 69 भवनों में स्थापित है। जानकारी दी कि यहां कुल मतदाताओं की संख्या 19 लाख 58 हजार 383 है। इसमें दिव्यांग मतदाताओं की संख्या- 14 हजार 931 है। उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्र में 16 आल वूमेन बूथ के अलावा सभी विधानसभा क्षेत्र में कम से कम पांच-पांच मॉडल बूथ बनाया जाएगा। एसपी अवकाश कुमार ने बैठक में जानकारी दी कि सीआरपीसी एक्ट के तहत कुल 286 मामले दर्ज किए गए हैं। कुल 3004 लोगों से बांड भरवाया गया है तथा कुल 110 अपराधी के विरूद्ध सीसीए का आदेश पारित किया गया है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि 15 अप्रैल को 206 सेक्टर मजिस्ट्रेट को बीपी उच्च विद्यालय परिसर में प्रशिक्षण आयोजित किया जाएगा। बैठक के उपरांत तीनों प्रेक्षकों ने वोटर हेल्पलाइन कोषांग का निरीक्षण भी किया।

chat bot
आपका साथी