भूमि अधिग्रहण कार्य को मौजावार तिथि निर्धारित

डीएम के निर्देश पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा मुंगेर रेल सह सड़क पुल से संबद्ध एनएच 333 बी निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान के लिए मौजावार शिविर आयोजन की तिथि निर्धारित की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Jun 2018 06:00 PM (IST) Updated:Wed, 13 Jun 2018 06:00 PM (IST)
भूमि अधिग्रहण कार्य को मौजावार तिथि निर्धारित
भूमि अधिग्रहण कार्य को मौजावार तिथि निर्धारित

डीएम के निर्देश पर जिला भू अर्जन पदाधिकारी द्वारा मुंगेर रेल सह सड़क पुल से संबद्ध एनएच 333 बी निर्माण के लिए अधिग्रहित भूमि का मुआवजा भुगतान के लिए मौजावार शिविर आयोजन की तिथि निर्धारित की गई है। तीन दिन लगने वाले शिविर का आयोजन मिश्रीलाल मध्य विद्यालय शालीग्रामी में होगा। इसके लिए भू अर्जन पदाधिकारी ने सीओ मनोरंजन कुमार मधुकर को संबंधित मौजा क्षेत्र में प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया है। प्राप्त निर्देश के आधार पर सीओ ने बताया कि जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा 13 जून को सबदलपुर मौजा, 15 जून को मल्हीपुर एवं 18 जून को रघुनाथपुर बरारी मौजा के भू स्वामियों के लिए शिविर लगाया जाएगा। शिविर में निर्धारित मौजा के भूस्वामी जिनकी जमीन एनएच 333 बी के लिए अधिगृहित की गई है, उनके दस्तावेज का अवलोकन व पाई गई खामियों को दूर करने के कार्य उपरांत मुआवजा भुगतान प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। जिससे कि भूमि संबंधी समस्या दूर कर जल्द संपर्क पथ का निर्माण किया जा सके।

chat bot
आपका साथी