बीडीओ ने किया उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण

बेगूसराय। प्रखंड में यूरिया समेत अन्य प्रकार के उर्वरकों की कृत्रिम कमी दिखाकर कालाबाजारी करने एवं क

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jan 2019 12:01 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jan 2019 12:01 AM (IST)
बीडीओ ने किया उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण
बीडीओ ने किया उर्वरक दुकानों का औचक निरीक्षण

बेगूसराय। प्रखंड में यूरिया समेत अन्य प्रकार के उर्वरकों की कृत्रिम कमी दिखाकर कालाबाजारी करने एवं किसानों से अधिक मूल्य वसूली करने की शिकायत पर बीडीओ प्रशांत कुमार ने शुक्रवार को कृषि पदाधिकारियों की टीम के साथ प्रखंड के कई दुकानों के स्टॉक एवं कागजातों की गहन जांच- पड़ताल की। कई दुकानों में स्टॉक रहने के बावजूद अभी तक वितरण नहीं करने को लेकर फटकार भी लगाई। बीडीओ ने बताया कि मेमर्स राजीव साहू इंटरप्राइजेज ऐजनी में 15 दिसंबर 2018 तक छह सौ बैग यूरिया एवं दो सौ बैग डीएपी के साथ अन्य उर्वरक उपलब्ध कराया गया था। शुक्रवार को निरीक्षण के समय तीन सौ बैग यूरिया एवं 60 बैग डीएपी दुकान में उपलब्ध था। वहीं अशोक इंटरप्राइजेज सिहमा चौक में दिसंबर तक 219 बैग डीएपी और 589 बैग यूरिया उपलब्ध कराया गया था जिसमें शुक्रवार तक 214 बैग डीएपी और 181 बैग यूरिया दुकान में पाया गया। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड के किसानों द्वारा अधिक मूल्य लेकर यूरिया वितरण करने की शिकायत की गई थी। दुकान में पर्याप्त स्टॉक मौजूद है लेकिन किसानों को उर्वरक मिल नहीं पा रहा था। दुकानदारों को सख्त निर्देश दिया गया है कि एक भी शिकायत होने पर लाइसेंस निरस्त करने के साथ-साथ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने दुकानदारों को स्टॉक, आमद, सभी पंजी को दुरुस्त रखने, किसानों को उर्वरक देने से पहले सभी तरह के कागजात लेने की भी हिदायत दी। दूसरी तरफ बीडीओ के औचक जांच से कई खाद दुकानदार अपनी-अपनी दुकान बंद कर फरार हो गए हैं। निरीक्षण में बीएओ मक्केश्वर पासवान, मिथिलेश कुमार आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी