दस वर्षों बाद फिर से डॉक्टरी की पढ़ाई करने आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचे छात्र

बेगूसराय। दस वर्षों के बाद एक बार फिर से राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेदिक महाविद्यालय का कैंपस गुलजार हो गया है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आवंटित 26 एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय कोटे से तीन छात्रों ने बुधवार को कॉलेज में एडमिशन ले लिया। छात्रों के कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. उमाशंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व के कॉलेज के प्रोफेसरों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने फूल देकर विद्यार्थियों का स्वागत किया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 07:41 PM (IST) Updated:Thu, 17 Oct 2019 06:08 AM (IST)
दस वर्षों बाद फिर से डॉक्टरी की पढ़ाई करने आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचे छात्र
दस वर्षों बाद फिर से डॉक्टरी की पढ़ाई करने आयुर्वेदिक कॉलेज पहुंचे छात्र

बेगूसराय। दस वर्षों के बाद एक बार फिर से राजकीय अयोध्या शिव कुमारी आयुर्वेदिक महाविद्यालय का कैंपस गुलजार हो गया है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद द्वारा आवंटित 26 एवं आयुष मंत्रालय भारत सरकार के केंद्रीय कोटे से तीन छात्रों ने बुधवार को कॉलेज में एडमिशन ले लिया। छात्रों के कॉलेज पहुंचने पर प्राचार्य डॉ. उमाशंकर चतुर्वेदी के नेतृत्व के कॉलेज के प्रोफेसरों और शिक्षकेत्तर कर्मियों ने फूल देकर विद्यार्थियों का स्वागत किया।

प्राचार्य ने बताया कि नीट 2019 की परीक्षा पास करने वाले राज्य कोटे के 26 और आयुष कोटे के तीन विद्यार्थी के कॉलेज में एडमिशन लेने के बाद पूरे कॉलेज का कैंपस निखर गया है। तकनीकी कारणों से यहां पर 2008 से ही बीएएमएस की पढ़ाई बंद थी। यहां पर तीस विद्यार्थियों की सीट है। 29 आ गए हैं, एक विद्यार्थी नहीं पहुंचे हैं। आने वाले विद्यार्थियों की चिकित्सकीय एवं शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच की गई। उनके स्वागत और प्रमाण्पत्रों के जांच उपरांत सभी को कॉलेज की ओर से भोजन भी कराया गया। बताते चलें कि यह विद्यार्थी चार वर्षों की बीएएमएस की पढ़ाई करेंगे, तत्पश्चात एक वर्ष का इंटर्नशिप करेंगे। जिसके बाद उन्हें बैचलर ऑफ आयुर्वेदिक मेडिसीन एंड सर्जरी के चिकित्सक की उपाधि प्राप्त होगी। मौके पर डॉ. शंभू कुमार, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. लालकौशल कुमार, डॉ. प्रमोद कुमार, डॉ. रामनंदन सहनी एवं सुलताना परवीन सहित अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी