45 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय छौड़ाही पुलिस ने ओपी से महज दो सौ मीटर दूर 45 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 12:11 AM (IST) Updated:Wed, 22 May 2019 06:32 AM (IST)
45 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
45 बोतल शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

बेगूसराय : छौड़ाही पुलिस ने ओपी से महज दो सौ मीटर दूर 45 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के संबंध में पुलिस के दावे और स्थानीय लोगों की बातों में विरोधाभास दिख रहा है। ग्रामीण जहां एक युवती समेत तीन तस्करों की गिरफ्तारी की बात बता रहे है वहीं पुलिस मात्र एक तस्कर की गिरफ्तारी की ही बात स्वीकार कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार ईजराहा ग्रामीण पथ में निर्मल गैस एजेंसी के बगल में तीन बाइक पर एक युवती एवं पांच युवक बोरा में भारी मात्रा में शराब लेकर वहां पहुंचे थे। तभी छौड़ाही पुलिस ने छापेमारी कर दी। पुलिस को आते देख बाकी तस्कर तो फरार हो गए, परंतु एक युवती समेत तीन तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़ गए। आसपास के ग्रामीणों की मानें तो शराब तस्करों के पकड़ते के बाद पुलिस उन्हें थाने ले जाने की बजाय इधर-उधर पुलिस घुमाती रही। कुछ देर बाद जब गश्ती वाहन थाने पहुंचा तो वाहन में मात्र एक तस्कर थे। इस संबंध में छौड़ाही ओपी अध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि उक्त जगह पर गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई। जहां अन्य शराब तस्कर मौके से फरार हो गया लेकिन एक तस्कर इजराहा गांव निवासी रामेश्वर महतो के पुत्र बच्चे महतो को बोरा में बंद 45 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दबोच लिया गया। उन्होंने युवती एवं एक अन्य तस्कर की गिरफ्तारी की बात से इनकार करते हुए कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है। मौके से तस्करों की दो पल्सर एवं एक यामहा बाइक जब्त की गई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर से मंझौल पुलिस इंस्पेक्टर विभा कुमारी पूछताछ कर रही हैं। पूछताछ के उपरांत तस्कर को जेल भेजा जाएगा।

chat bot
आपका साथी