कार्यशाला में दी गई जल संरक्षण की जानकारी

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : डीएम सीमा त्रिपाठी के निर्देश पर भारत जल सप्ताह कार्यक्रम के तहत गुरूव

By Edited By: Publish:Thu, 29 Jan 2015 06:51 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jan 2015 05:40 AM (IST)
कार्यशाला में दी गई जल संरक्षण की जानकारी

जागरण संवाददाता, बेगूसराय :

डीएम सीमा त्रिपाठी के निर्देश पर भारत जल सप्ताह कार्यक्रम के तहत गुरूवार को समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में 'हमारा जल हमारा जीवन' विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए सांसद डा. भोला सिंह ने उपस्थित लोगों से जल के उपभोग के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलने की अपील की। उन्होंने कहा कि जल ब्रह्म है और जल ही जीवन है। कहा जल नहीं हो तो हमारा जीवन समाप्त हो जाएगा। इसलिए हमलोगों का दायित्व बनता है कि हमलोग जल की रक्षा करें। सांसद ने जल संरक्षित करने की अपील भी लोगों से की। कार्यशाला में डीडीसी डा. कौशल किशोर ने जल संरक्षण की प्रक्रिया व तरीकों की जानकारी दी। इसके लिए विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की चर्चा भी की गई। कहा कि न सिर्फ सरकारी योजना के तहत बल्कि लोग व्यक्तिगत रूप से भी जल संरक्षण का कार्य कर सकते हैं। उन्होंने जल का बुद्धिमत्ता पूर्वक उपयोग करने की अपील भी की। मौके पर पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता एम नसीर, जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, डूडा के अधिकारी, कुछ प्रखंडों के बीडीओ, स्कूली छात्र आदि भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी