डीएम ने जिला के 35 अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : डीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में देर से शामिल होने को ले डीएम सीमा त्रिपाठी

By Edited By: Publish:Wed, 28 Jan 2015 06:04 PM (IST) Updated:Thu, 29 Jan 2015 04:14 AM (IST)
डीएम ने जिला के 35 अधिकारियों से मांगा स्पष्टीकरण

जागरण संवाददाता, बेगूसराय : डीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में देर से शामिल होने को ले डीएम सीमा त्रिपाठी ने जिला के 35 अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा है। इसमें अपर समाहर्ता, जिला स्थापना उप समाहर्ता, निदेशक एनईपी, सिविल सर्जन, एसडीओ बेगूसराय एवं तेघड़ा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, भूमि सुधार उप समाहर्ता मंझौल एवं बखरी, जिला परिवहन पदाधिकारी, नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता बाढ़ नियंत्रण, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी आईसीडीएस, जिला योजना पदाधिकारी, प्रभारी पदाधिकारी जिला राजस्व शाखा, प्रभारी पदाधिकारी जिला पशुपालन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपीओ अजय कुमार पांडेय, बरौनी डेयरी के ओम प्रकाश, जिला कृषि पदाधिकारी, वरीय उपसमाहर्ता विद्यानाथ पासवान, प्रभारी पदाधिकारी आपदा, नजारत उपसमाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी, उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, प्रभारी पदाधिकारी विकास, उत्पाद अधीक्षक, प्रभारी पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण बेगूसराय एवं बरौनी, सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदि शामिल हैं।

जारी पत्र में डीएम ने कहा है कि गत 20 जनवरी को गणतंत्र दिवस की तैयारी, जिला बीस सूत्री कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के गत बैठक की कार्रवाई का अनुपालन एवं प्रतिवेदन की समीक्षा तथा 25 से 28 जनवरी तक जिला प्रभारी मंत्री के आगमन की तैयारी से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई थी। इसकी सूचना सभी संबंधित पदाधिकारियों को दूरभाष पर दी गई थी। सूचना के बावजूद संबंधित अधिकारी काफी विलंब से बैठक में भाग लिए। जो अत्यंत ही खेदजनक है। पत्र में डीएम ने यह भी कहा है कि अधिकारियों का यह कृत्य अनुशासनहीनता एवं कार्यो के प्रति शिथिलता का परिचायक है। डीएम ने पत्र प्राप्ति के तीन दिनों के अंदर सभी अधिकारियों को स्पष्टीकरण देने को कहा है।

chat bot
आपका साथी