बीस सूत्री की बैठक में उठे कई मुद्दे

संवाद सूत्र, चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय) : प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक शनिवार को डा. बीके स्मृति

By Edited By: Publish:Mon, 12 Jan 2015 11:19 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jan 2015 11:19 AM (IST)
बीस सूत्री की बैठक में उठे कई मुद्दे

संवाद सूत्र, चेरिया बरियारपुर (बेगूसराय) : प्रखंड बीस सूत्री समिति की बैठक शनिवार को डा. बीके स्मृति राय भवन में मो. जियाउल्लाह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागीय योजनाओं समेत कई जानकारी दी। चर्चा के दौरान सदस्य देवन सदा ने मध्य विद्यालय सकरबासा में वर्ष 13-14 में संचालित उत्प्रेरण केंद्र में सरकारी धन के दुरुपयोग का मामला उठाया। कहा, बिना छात्रों को सुविधाएं मुहैया कराए ही संपूर्ण राशि निकाली ली गई है। विद्यालयों में संचालित मध्याह्न भोजन योजना में अनियमितता की भी खूब चर्चा हुई। प्राथमिक विद्यालय सकरबासा चमरटोली में भूमि उपलब्ध रहने के बावजूद विधायक मंजू वर्मा ने अधिकारियों से प्रतिनिधियों द्वारा उठाय गये मामलों की जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया। उन्होंने जनप्रतिनिधियों को भी आस पास की सरकारी योजनाओं के सुचारू संचालन के लिए निगरानी करने की बात कही। सदस्य विपिन कुमार मिश्र ने आंगनबाड़ी केंद्रों में मिलने वाली सुविधाओं एवं विद्यालय में मध्याह्न भोजन योजना के चावल के सही वजन में वितरण पर जांच की मांग की। बैठक में स्वास्थ्य, श्रम, कृषि जैसे मुद्दों पर भी चर्चा की गई। एकबार फिर से किसानों को फेलिन तूफान में हुई क्षति का मुआवजा नहीं मिलने पर सदस्यों ने नाराजगी जताई। विधायक ने इस पर बीडीओ की गैर मौजूदगी में आये तकनीकी कृषि पदाधिकारी राकी जान्स को आंकड़ों के साथ बैठक में पहुंचने की हिदायत दी। बैठक में सीडीपीओ वंदना दास ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों में शुरू हो रही नई योजनाओं की जानकारी दी। बताया कि जनसंख्या के आधार पर नये आंगनबाड़ी केंद्रों के गठन पर विचार किया जा रहा है। बैठक में प्रखंड प्रमुख अनीता देवी, बीडीओ संतोष कुमार दास, सीओ सुरेश कुमार, बीइओ राजकिशोर चौधरी, पीएचसी प्रभारी अनिल प्रसाद, सांख्यिकी पदाधिकारी बसंत कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी