विप्लवी पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा

जेएनएन, बेगूसराय : विप्लवी पुस्तकालय मटिहानी द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट परीक्षा में जिला के दो

By Edited By: Publish:Mon, 12 Jan 2015 11:18 AM (IST) Updated:Mon, 12 Jan 2015 11:18 AM (IST)
विप्लवी पुस्तकालय में प्रतियोगिता परीक्षा

जेएनएन, बेगूसराय : विप्लवी पुस्तकालय मटिहानी द्वारा आयोजित टैलेंट सर्च टेस्ट परीक्षा में जिला के दो हजार से अधिक छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। रविवार को आयोजित इस परीक्षा में बीपी इंटर विद्यालय, मध्य विद्यालय बलिया, परिषद मध्य विद्यालय मंझौल एवं मारवाड़ी कन्या उच्च विद्यालय को परीक्षा केंद्र बनाया गया।

तेघड़ा में सावित्री देवी मारवाड़ी बालिका उच्च विद्यालय तेघड़ा में विप्लवी पुस्तकालय गोदरगामा मटिहानी के तत्वावधान में मेधा जांच परीक्षा 2015 आयोजित की गयी। अनुमंडलीय इस प्रतियोगिता में वर्ग नवम और दशम के 125 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। परीक्षा के बाद कई छात्र-छात्राओं ने बताया कि परीक्षा देने के उपरांत वे काफी गौरवान्वित हैं। कहा, इन परीक्षाओं में भाग लेने से उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। मौके पर प्राचार्य नूतन कुमार, केंद्र निरीक्षक संतोष मालाकार, शिक्षिका भुवनेश्वर साह, सुनील कुमार सिंह, रंजीत कुमार सिंह, उषा कुमारी, मंटू कुमारी आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी