अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर पांच झोपड़ियां ध्वस्त

संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय): बछवाड़ा प्रखंड के रानी गांव में कोल्ड स्टोरेज के समीप एनएच-28 पर शुक्

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 04:55 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 04:55 PM (IST)
अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आकर पांच झोपड़ियां ध्वस्त

संवाद सूत्र, बछवाड़ा (बेगूसराय): बछवाड़ा प्रखंड के रानी गांव में कोल्ड स्टोरेज के समीप एनएच-28 पर शुक्रवार की रात्रि एक कंटेनर ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क किनारे अवस्थित कटाव पीड़ितों की पांच झोपड़ियों को ध्वस्त कर दिया। यह तो भगवान का शुक्र कहें कि, इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

इधर, पीड़ित कैलाश पासवान, सुरेश पासवान, सुजीत पासवान, सिकंदर पासवान और जितेंद्र पासवान ने बताया कि हमलोग घर में सोए हुए थे, कि अचानक हमलोगों की झोपड़ी गिरने लगी। जैसे-तैसे भागे, आसपास के लोगों ने जुटकर घर में रह गए लोगों को बाहर निकाला।

इधर, इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शनिवार की सुबह एनएच-28 को जाम कर दिया और धरना पर बैठ गए। आक्रोशित लोग मुआवजा देने, कटाव पीड़ितों को पुनर्वासित करने की मांग कर रहे थे।

इधर, सूचना उपरांत तेघड़ा एसडीओ सुभाषचंद्र मंडल, विधायक ललन कुंवर, बीडीओ विरेंद्र कुमार सिंह, सीओ रघुवंश कुमार, तेघड़ा इंस्पेक्टर गजेंद्र कुमार आदि जाम स्थल पर पहुंचे। काफी समझाने-बुझाने बाद जाम हटा। एसडीओ द्वारा मार्च 2015 तक कटाव पीड़ितों को वास की जमीन मुहैया कराने के आश्वासन बाद जाम हटा और धरना समाप्त हुआ।

इस अवसर पर रानी पंचायत-दो के पूर्व मुखिया रामविलास यादव, अरुण कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी