धान अधिप्राप्ति के लिए पैक्स अध्यक्षों की बैठक

खोदावंदपुर : वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा 25 नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीद श

By Edited By: Publish:Wed, 26 Nov 2014 10:00 AM (IST) Updated:Wed, 26 Nov 2014 10:00 AM (IST)
धान अधिप्राप्ति के लिए पैक्स अध्यक्षों की बैठक

खोदावंदपुर : वर्तमान वित्तीय वर्ष में सरकार द्वारा 25 नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीद शुरू करने के लिए पैक्स अध्यक्षों की बैठक मंगलवार को खोदावंदपुर पैक्स भवन में हुई। इसकी अध्यक्षता बीसीओ मिलन कुमार ने की। बीसीओ ने धान अधिप्राप्ति के लिए सरकार द्वारा निर्गत क्रय प्रक्रिया व निर्देश से अवगत कराते हुए लक्ष्य का निर्धारण किया तथा प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया। जबकि सरकार द्वारा धान क्रय के मूल्य से अनभिज्ञता प्रकट की। सागी पैक्स अध्यक्ष सह सदस्य निदेशक मंडल संजीव कुमार पासवान ने धान क्रय में आने वाली प्रशासनिक व्यवधान व परेशानी से उपस्थित लोगों को अवगत कराया तथा मूल्य निर्धारण बाद धान क्रय करने का निर्णय लिया। बैठक में बीएलओ दिलीप कुमार श्रीवास्तव, क्रय प्रभारी अमरेंद्र सिंह, पैक्स अध्यक्ष राम कुमार महतो, बाबू प्रसाद महतो, पैक्स प्रबंधक राम विनय ठाकुर आदि ने अपने विचार रखे।

chat bot
आपका साथी