दरभंगा विश्वविद्यालय की खबरें

16 सूत्री मांगों को ले संस्कृत विवि में अनशन शुरू दरभंगा, संस : कासिंदसंविवि छात्र समागम इकाई क

By Edited By: Publish:Wed, 19 Nov 2014 01:06 AM (IST) Updated:Wed, 19 Nov 2014 01:06 AM (IST)
दरभंगा विश्वविद्यालय की खबरें

16 सूत्री मांगों को ले संस्कृत विवि में अनशन शुरू

दरभंगा, संस : कासिंदसंविवि छात्र समागम इकाई के अध्यक्ष डॉ. कृपानाथ महापात्र ने मंगलवार से 16 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन प्रारंभ कर दिया है। जदयू नेता डॉ.अंजीत चौधरी ने माला पहनाकर अनशन प्रारंभ कराया। मौके पर समर्थन में राकेश कुमार झा, रमाशंकर, अविनाश चंद्र, शेखर राम, अजय राम, अमितेश कुमार झा, विजय महापात्र आदि मौजूद थे।

-------

इनकी मांगे:-

-सीनेट में छात्र प्रतिनिधि का हो चुनाव।

-अवैध नियुक्ति हो रद।

-स्नातकोत्तर छात्रावास की हो मरम्मत।

-संस्कृत विवि को मिले केंद्रीय विवि का दर्जा।

-बीएड विभाग में शिक्षकों व कर्मियों की नियुक्ति की हो जांच।

-विवि में दूरस्थ शिक्षा इकाई शीघ्र खोला जाय आदि।

-----------------

वीसी के कार्य को सराहा

दरभंगा, संस : गांधी, लोहिया, अंबेदकर बुद्धिजीवी विचार मंच ने एक बैठक कर लनामिविवि के वीसी की सराहना की है। मंच ने अपने ज्ञापन में कहा है कि वीसी डॉ. एस कुशवाहा ने विवि में भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण बनाया है। प्रशासनिक कार्य में बदलाव आया है। कुछ लोग साजिश के तहत इनका विरोध कर रहे हैं। मौके पर सुरेश राम, डॉ. चंद्रकांत मिश्र उर्फ बच्चा बाबू, संतोष महासेठ, डॉ. बासुदेव साह, जगदीश मंडल, शिव नारायण पासवान, आशुतोष कुमार वर्मा, शैलेन्द्र झा आदि मौजूद थे।

------------------

पुरूष खो-खो टीम ठहराव को ले हुई बैठक

दरभंगा, संस : लनामिविवि में अंतर विवि पुरूष खो-खो प्रतियोगिता के लिए ठहराव व्यवस्था समिति की बैठक मंगलवार को प्रोवीसी डॉ. एस कुशवाहा की अध्यक्षता में हुई। इसमें खो खो खेल के लिए आने वाले खिलाड़ियों के ठहराव व अन्य व्यवस्थाओं पर विचार किया गया। प्रॉक्टर डॉ.अजय नाथ झा ने बताया कि टीम को सीएम लॉ कॉलेज, सीएम साइंस कॉलेज व बागमती छात्रावास में ठहराने का निर्णय लिया गया। मौके पर अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ. केपी सिन्हा, प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार झा, डॉ. बदरे आलम खां आदि मौजूद थे।

----------------

जांच को ले समिति गठित

दरभंगा, संस : लनामिविवि में कुलपति के आदेश से एमएलएसएम कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. डीसी चौधरी के संबंध में प्राप्त शिकायत की जांच के लिए समिति गठित कर दी गयी है। ऑल इंडिया स्टुडेंटस फेडरेशन ने वीसी को आवेदन देकर जांच की मांग की थी। जांच समिति में डीएसडब्ल्यू डॉ. केपी सिन्हा, सीएम साइंस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अरविंद कुमार झा व महाविद्यालय निरीक्षक डॉ. श्याम चद्र गुप्ता को शामिल किया गया है। जानकारी कुलसचिव डॉ. अजीत कुमार सिंह ने दी।

-------------

पीजी अर्थशास्त्र में प्रथम सेमेस्टर का वर्ग प्रारंभ

दरभंगा, संस : लनामिविवि के पीजी अर्थशास्त्र विभाग में प्रथम सेमेस्टर के छात्रों का वर्ग प्रारंभ कर दिया गया है। मौके पर मगध विवि बीडी इवनिंग कॉलेज के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो. विश्वनाथ प्रसाद, एएन कॉलेज, पटना के अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष प्रो.काजमी ने छात्रों को मार्गदर्शन देते हुए सफलता के गुर बताए। विभागाध्यक्ष डॉ.दयानिधि प्रसाद राय ने बताया कि प्रथम दिन छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के संबंध में जानकारी दी गई। मौके पर विभागीय शिक्षक डॉ. राज किशोर झा, डॉ. शैलेन्द्र झा, डॉ. बनारसी यादव, डॉ. राम भरत ठाकुर आदि मौजूद थे।

-------------------------------------------------

शैक्षणिक गतिविधियां :

-लनामिविवि में पीजी में नामांकन 25 नवंबर तक।

-लनामिविवि में डिग्री वन में नामांकन 25 नवबंर व पंजीयन 29 नवंबर तक।

-कासिंदसंविवि में पीआरटी परीक्षा 2014 के लिए आवेदन जमा करने की तिथि 10 दिसंबर तक। परीक्षा 21 दिसंबर को।

- लनामिविवि में पीजी ओल्ड कोर्स 2014 की अंतिम परीक्षा 21 नवंबर से।

- लनामिविवि के दूरस्थ शिक्षा निदेशालय की दिसंबर सत्रांत परीक्षा में विलंब शुल्क के साथ प्रपत्र भरने की अंतिम तिथि 29 नवंबर तक। परीक्षा एक दिसंबर से।

- लनामिविवि के पीजी हिंदी विभाग में दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार 24 नवंबर से।

- लनामिविवि में एलएलबी द्वितीय एवं तृतीय खंड 2014 की परीक्षा क्रमश: 5 दिसंबर व 4 दिसंबर तक।

--लनामिविवि के पीजी इतिहास विभाग में सेमिनार 22 व 23 नवंबर को।

- लनामिविवि के पीजी मनोविज्ञान विभाग में यूजीसी प्रायोजित राष्ट्रीय सेमिनार 4 व 5 दिसंबर को।

chat bot
आपका साथी