उपभोक्ता हैं या नहीं, बिल तो भरना होगा

बेगूसराय ग्रामीण : आपके घर में बिजली जले अथवा नहीं, बिल के लिए प्रत्येक माह आपको तैयार रहना होगा। मा

By Edited By: Publish:Sat, 18 Oct 2014 06:52 PM (IST) Updated:Sat, 18 Oct 2014 06:52 PM (IST)
उपभोक्ता हैं या नहीं, बिल तो भरना होगा

बेगूसराय ग्रामीण : आपके घर में बिजली जले अथवा नहीं, बिल के लिए प्रत्येक माह आपको तैयार रहना होगा। मामला ग्रामीण सेक्शन पन्हांस का है। पन्हांस गांव के बीपीएल परिवार को बिना बिजली जलाए ही हर माह बिल भेजा जा रहा है। जिससे उपभोक्ताओं ने ग्रामीण सेक्शन कार्यालय के मुख्य द्वार पर घंटों धरना पर बैठकर आक्रोश जताया।

उपभोक्ता सुबोध सदा, नारायण सदा, राम भरोस सदा, कौशल्या देवी, पारस पासवान, मुक्ति पासवान आदि ने बताया कि ठेकेदार के द्वारा घर में तीन सौ चार सौ रुपये लेकर मीटर लगाया गया। एक सप्ताह मात्र बिजली घर में जली। इसके बाद छह माह से बिजली रानी का दर्शन नहीं हुआ है। इसकी लिखित सूचना विभाग को कई बार दी गयी। बावजूद बिजली बिल हर माह आ रहा है। उपभोक्ताओं ने कहा कि जब क्षेत्र के कनीय अभियंता से बात की गई तो बिजली बिल माफी की बात कही। उन्होंने आगे कहा कि जब तक घर में बिजली नहीं जलेगी तब तक बिल नहीं आएगा। बावजूद 560 रुपये हर उपभोक्ताओं को बिल आ रहा है।

इधर राजीव गांधी विद्युतीकरण योजना के एसडीओ संतोष कुमार ने बताया कि जांच की जाएगी। कहा, बिजली अगर काट दी जाती है तो बिल बंद करा दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी