उपभोक्ताओं ने डीएम को दिया आवेदन

By Edited By: Publish:Tue, 09 Sep 2014 01:06 AM (IST) Updated:Tue, 09 Sep 2014 01:06 AM (IST)
उपभोक्ताओं ने डीएम को दिया आवेदन

बेगूसराय ग्रामीण : नगर निगम वार्ड संख्या 45 के उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी को आवेदन देकर विद्युत विभाग के अधिकारी एवं ठेकेदार की मनमानी के बारे में ध्यान आकृष्ट कराया। वार्ड के उपभोक्ताओं ने दिए आवेदन में लिखा है कि बीपीएल परिवार से तीन से पांच सौ रुपये लेकर कनेक्शन देने एवं 63 केवी ट्रांसफार्मर के नाम पर ठेकेदार के द्वारा 20 हजार रुपये लिए गए। एटूजेड कंपनी के द्वारा तार बदलने की बात कहकर तार खोल लिया गया। इससे आधे गांव के उपभोक्ता बिजली से वंचित हैं। इस वार्ड में 150 डीएस-2 उपभोक्ता हैं एवं आटा चक्की चलाने वाले उपभोक्ता हैं। बावजूद विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं देते हैं। उपभोक्ता चंदन कुमार यादव, अरविंद कुमार, दिलीप दास, सीमा देवी, शिवाजी यादव, मानो देवी, संजीव साह, सुधा देवी आदि उपभोक्ताओं ने जिलाधिकारी से मांग करते हुए कहा कि क्षेत्र के जेई चंदन सिंह किरण के द्वारा इस समस्या के बारे में विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता को कई बार दिया गया। विभाग के प्रभारी एसडीओ एवं कनीय अभियंता जांच कर एक सप्ताह के अंदर तार जोड़ कर बिजली आपूर्ति करने की बात कही। लेकिन, महीना बीतने के बाद भी कार्य की ओर थोड़ा भी प्रयास नहीं देखा गया है। विभाग के सहायक अभियंता राकेश कुमार प्रसाद ने बताया कि कार्य प्रारंभ है। जल्द पूरा कर बिजली आपूर्ति की जाएगी।

chat bot
आपका साथी