हर परिवार में हो दो खाता: डीएम

By Edited By: Publish:Sat, 16 Aug 2014 07:45 PM (IST) Updated:Sat, 16 Aug 2014 07:45 PM (IST)
हर परिवार में हो दो खाता: डीएम

जागरण संवाददाता, बेगूसराय :

शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर समाहरणालय स्थित कारगिल विजय भवन में सम्पूर्ण वित्तीय समावेशन की प्रस्तुति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम सीमा त्रिपाठी ने कहा कि आज हर परिवार में बैंक का दो खाता होना चाहिए। जिसमें से एक खाता महिला सदस्य के नाम हो। कहा कि महिलाओं के नाम खाता होने से उनकी पहचान स्थापित होगी तथा इसके और भी कई फायदे होंगे। कार्यक्रम के दौरान डीएम ने सौ से अधिक लाभुकों के बीच खाता वितरण भी किया। मौके पर डीडीसी डा. कौशल किशोर, डीपीआरओ लोकेश कुमार झा, एलडीएम, डीडीएम नाबार्ड, सभी बैंकों के जिला स्तरीय प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी