टीसीएस में नौकरी के लिए प्रशिक्षण शुरू

बांका। उन्नयन बांका द्वारा प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में मल्टीनेशनल कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस

By JagranEdited By: Publish:Wed, 09 May 2018 09:14 PM (IST) Updated:Wed, 09 May 2018 09:14 PM (IST)
टीसीएस में नौकरी के लिए प्रशिक्षण शुरू
टीसीएस में नौकरी के लिए प्रशिक्षण शुरू

बांका। उन्नयन बांका द्वारा प्रखंड मुख्यालय के मनरेगा भवन में मल्टीनेशनल कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज ने प्रखंड के युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए प्रशिक्षण शुरू किया है। डीएम कुंदन कुमार के नेतृत्व में आयोजित प्रशिक्षण का शुभारंभ बीडीओ अमर कुमार मिश्रा एवं टीसीएस ट्रेनर हेड टंडन रीमा भट्टाचार्य ने संयुक्त रूप से किया है। इस अवसर पर भट्टाचार्य ने कहा कि यह ट्रे¨नग एक माह तक चलेगी। इसके अंतर्गत बच्चों को ट्रे¨नग के माध्यम से कुशल बनाया जाएगा। जिसका सीधे कैंपस सलेक्शन होगा। बीडीओ ने बताया कि उन्नयन के माध्यम से स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत देश में टीसीएस का प्रशिक्षण पहला है। जिसमें होनहार युवाओं को नामी गिरामी कंपनियों में सीधे नौकरी से जुड़ने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त होगा। उन्होंने बताया 80 छात्रों ने आवेदन दिया था। जिसमें 56 छात्र प्रशिक्षण के लिए चुने गए हैं। कार्यक्रम में बिहार कौशल विकास मिशन सेंटर के संचालक कुमार चंदन, मनीष अग्रवाल एवं मदन मेहरा उपस्थित थे। प्रशिक्षणार्थियों में अमन कुमार, नंदन कुमार, नूतन, रंजना, रिमझिम नेहा, सोनिया, मनीषा सहित अन्य थे।

chat bot
आपका साथी