Tejashwi Yadav : बिहार में रोजगार को लेकर क्या थी तेजस्वी की प्लानिंग? खुद बताया सबकुछ, कहा- लेकिन चाचा ने धोखा...

Bihar Political News बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने बांका में मंच पर फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को याद किया। उन्होंने कहा कि चाचा ने धोखा दे दिया नहीं तो बिहार में हजारों करोड़ रुपये के निवेश की तैयारी थी। उन्होंने कहा कि उनकी लड़ाई गिरीबी भ्रष्टाचार और महंगाई से है। इसके साथ उन्होंने मंच से भाजपा को भी जमकर घेरा।

By Bodhnarayan Tiwari Edited By: Mukul Kumar Publish:Thu, 18 Apr 2024 12:32 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2024 12:32 PM (IST)
Tejashwi Yadav : बिहार में रोजगार को लेकर क्या थी तेजस्वी की प्लानिंग? खुद बताया सबकुछ, कहा- लेकिन चाचा ने धोखा...
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव

HighLights

  • सरकारी बनी तो फ्री में दी जाएगी 150 यूनिट बिजली: तेजस्वी
  • पांच सौ रुपये में गैस सिलेडर दी जाएगी- तेजस्वी यादव

संवाद सूत्र, धोरैया (बांका)। Bihar Politics In Hindi बांका जिले में आजाद उच्च विद्यालय विशनपुर मैदान पर बुधवार को राजद प्रत्याशी जयप्रकाश नारायण यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कहा कि हम मोदी नहीं बल्कि मुद्दे की बात करने आए हैं।

तेजस्वी यादव ने कहा कि देश में गठबंधन की सरकार बनने पर बिहार वासियों को 150 यूनिट मुफ्त बिजली के साथ पांच सौ रुपये में गैस सिलेडर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि 17 महीने के अपने उपमुख्यमंत्री के कार्यकाल में पांच लाख नौकरियां देने का काम किया।

इसमें महिला विशनपुर पंचायत में 120 लोग सहित धोरैया के चार सौ लोग शामिल हैं। हमारी लड़ाई गरीबी, बेरोजगारी से है। हमने बिहार में 50 हजार करोड़ के निवेश को लेकर साइन कराया, लेकिन चाचा ने धोखा दिया। विधायक भूदेव चौधरी, पूर्व एमएलसी संजय कुमार सहित अन्य ने संबोधित किया।

चाचा नीतीश को हाईजैक कर लिया - तेजस्वी यादव 

वहीं एक अन्य सभा में तेजस्वी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सभा में सीएम दिखाई नहीं दिए। उन्होंने कहा कि भाजपा (BJP) ने घबराकर चाचा नीतीश को हाईजैक कर लिया, नहीं तो 10 लाख लोगों को रोजगार देते। केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनी तो सभी बहनों को रक्षाबंधन पर एक-एक लाख रुपये का मदद देंगे।

उन्होंने कहा कि आइएनडीआइए की सरकार बनी तो देश से बेरोजगारी दूर की जाएगी। भाजपा राजनीतिक पार्टी नहीं, वाशिंग मशीन हो गई है, जिससे मिलते ही लोगों के सारे अपराध धुल जाते हैं। देश का विकास, बेरोजगारी एवं महंगाई जैसे मुद्दे पर सवाल उठाने वालों को भाजपा जेल भेज देती है।

तेजस्वी ने कहा कि उनके पिता लालू प्रसाद (Lalu Yadav), दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जेल भेज दिया और मेरे ऊपर भी कई मुकदमे दर्ज करा दिए।

यह भी पढ़ें-

Lok Sabha Election 2024: बिहार में चौथे चरण का नामांकन आज से, इन 5 सीटों पर प्रत्याशी भर सकेंगे पर्चा

Bihar Politics: RJD को एक और झटका! पूर्व सांसद ने छोड़ा 'लालटेन' का साथ; नीतीश के पाले में जाएंगे?

chat bot
आपका साथी