पांच चिकित्सकों ने किया योगदान

बांका। प्रखंड क्षेत्र के धौरी एपीएचसी को सात दशक बाद एमबीबीएस महिला चिकित्सक नसीब हुई है। शनिवार को पांच चिकित्सकों ने सीएससी में योगदान दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 11:52 PM (IST) Updated:Sun, 27 Sep 2020 05:04 AM (IST)
पांच चिकित्सकों ने किया योगदान
पांच चिकित्सकों ने किया योगदान

बांका। प्रखंड क्षेत्र के धौरी एपीएचसी को सात दशक बाद एमबीबीएस महिला चिकित्सक नसीब हुई है। शनिवार को पांच चिकित्सकों ने सीएससी में योगदान दिया। दो और चिकित्सक के सोमवार तक योगदान देने की उम्मीद है। धौरी एपीएचसी के लिए डॉ. रश्मि, डॉ. शिवम कुमार, बिज्जीखरबा के लिए डॉ. सुफियान आजाद, डॉ. राजीव रंजन और सीएससी के लिए राय बहादुर ने योगदान दिया है। एडिशनल पीएचसी रहे खड़ौधा में विभाग द्वारा एक भी चिकित्सक की प्रतिनियुक्ति नहीं की गई है। वहां रहे एक चिकित्सक डॉ. मनुव्वर आलम का स्थानांतरण मुंगेर हो गया है। सीएससी प्रभारी डॉ. अनिल कुमार सिंह ने बताया पांच चिकित्सक ने सीएससी में योगदान दिया है। जिसमें चार धौरी और बिज्जीखरबा एपीएचसी के लिए है। भवन का मरम्मत हो रहा है। पूर्ण होते ही चिकित्सक बैठने लगेंगे।

chat bot
आपका साथी