पूर्व मुख्यमंत्री की पुण्यतिथि पर कृषि कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा

भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भोला पासवान शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पारस नाथ ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के मुख्य भवन में स्थापित भोला पासवान शास्त्री की आदमकद प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापकों ने स्व. भोला पासवान शास्त्री जी के आदर्शों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की सलाह छात्रों को दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Sep 2018 09:53 PM (IST) Updated:Sun, 09 Sep 2018 09:53 PM (IST)
पूर्व मुख्यमंत्री की पुण्यतिथि पर कृषि कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा
पूर्व मुख्यमंत्री की पुण्यतिथि पर कृषि कॉलेज में श्रद्धांजलि सभा

पूर्णिया। भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्व. भोला पासवान शास्त्री की पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन रविवार को किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. पारस नाथ ने की। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकों, वैज्ञानिकों, कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने महाविद्यालय के मुख्य भवन में स्थापित भोला पासवान शास्त्री की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। कार्यक्रम में उपस्थित प्राध्यापकों ने स्व. भोला पासवान शास्त्री जी के आदर्शों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की तथा उनके आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करने की सलाह छात्रों को दी। एनएसएस के डॉ. पंकज कुमार यादव ने बताया कि भोला पासवान शास्त्री एक महान स्वतंत्रता सेनानी एवं समाज सेवक थे। सन 1934 में बिहार के मुंगेर, दरभंगा, मोतिहारी, मुजफ्फरपुर व पूर्णिया में आए विध्वंसकारी भूकंप के समय उन्होंने पीड़ितों की सेवा पूरे मन से की थी। वे भूकंप सहायता समिति से जुड़ कर चंदा संग्रह कर लोगों को भोजन कराते थे तथा कुआं आदि की खुदाई कराते थे। वे गरीबों की सहायता के लिए सदैव तत्पर रहते थे। इस अवसर पर महाविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ. जेएन श्रीवास्तव, डॉ. अनिल कुमार, एसपी सिन्हा आदि के अलावा कॉलेज के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के पदाधिकारी डॉ. पंकज कुमार यादव तथा धन्यवाद ज्ञापन उद्यान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने किया।

chat bot
आपका साथी