बिजली की समस्या से जूझ रहे लोग

बांका। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना में शामिल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की धज्जियां खुद बिजली विभाग ही उड़ा रहा है।

By Edited By: Publish:Tue, 27 Dec 2016 11:12 PM (IST) Updated:Tue, 27 Dec 2016 11:12 PM (IST)
बिजली की समस्या से जूझ रहे लोग

बांका। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सात निश्चय योजना में शामिल ग्रामीण विद्युतीकरण योजना की धज्जियां खुद बिजली विभाग ही उड़ा रहा है। जिस कारण प्रखंड क्षेत्र की लगभग आधी आबादी बिजली से महरूम है। इसमें कई गांव ऐसा है जहां के कई पीढ़ी गुजर गए और आजादी के करीब सात दशक बाद भी वहां बिजली का खंभा तक विभाग द्वारा नहीं गाड़ा जा सका है।

एक तरफ राज्य सरकार अपनी सात निश्चय में शामिल बिजली, शौचालय, पेयजल आदि योजना को जनता के बीच जमीन पर जल्द से जल्द उतारने का प्रयास कर रही है। वहीं विद्युत विभाग उनके निर्देश को यहां ठेंगा दिखा रहा है। प्रखंड के तरैया, बसमाता, घोड़बहियार, डुमरिया, राजपुर, निमिया, लौढि़या, तेलियाकुमरी, हथियाडाढ़ा आदि पंचायत के कई गांव आज बिजली से महरूम है। ग्रामीण विद्युत विभाग से गांव तक विद्युतीकरण कार्य को लेकर गुहार लगाते-लगाते थक चुके हैं। जिस कारण अब ये ग्रामीण बिजली की समस्या पर बात करना भी उचित समझते हैं।

----------------

ग्रामीणों की राय

ग्रमीण देवनंदन पंडित, दिलीप तांती, प्रसेनजीत कुमार, बटेश्वर पासवान, अनिल तांती, केदार साह, गोपाल तांती, रामचंद्र ¨सह, मणी ¨सह, मुकेश पासवान, ¨बदेश्वरी ठाकुर, रामदेव पासवान आदि ने बताया कि विगत सात वर्षों से गांव में बिजली नहीं जल रही है। इस संबंध में कनीय अभियंता जितेंद्र ¨सह ने बताया की विद्युतीकरण कार्य संवेदक को करना है। जल्द ही प्रखंड के सभी गांव तक विद्युतीकरण कार्य हो जायेगा।

chat bot
आपका साथी