प्रमुख ने किया नल जल योजना का उद्घाटन

बांका। प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी ने औरिया पंचायत के खिरिपघार गांव में हर घर नल का जल योजना का उद्घाटन किया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 05:59 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 05:59 PM (IST)
प्रमुख ने किया नल जल योजना का उद्घाटन
प्रमुख ने किया नल जल योजना का उद्घाटन

बांका। प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी ने औरिया पंचायत के खिरिपघार गांव में हर घर नल का जल योजना का उद्घाटन किया। प्रमुख ने कहा कि मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत गली-नाली पक्कीकरण, शौचालय निर्माण व हर घर नल का जल योजना को धरातल पर उतारकर लोगों को मूलभूत सुविधा मुहैया कराया जाना है। इसमें ग्राम पंचायत की भूमिका अहम है। गांव में शहरी सुविधा मिलने पर लोग शहर की ओर अपना रूख नहीं करेंगे। जिससे गांव विकसित होगा। बीडीओ शशि भूषण साहू ने संबंधित पदाधिकारियों को सात निश्चय योजना के क्रियान्वयन में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्राथमिकता के आधार पर सात निश्चय योजना को सर जमी पर उतारें। जिससे गांव के लोगों को भी शहर जैसी सुविधा मिल सके। मुखिया लूसी देवी ने कहा कि पंचायत का विकास हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है। जिससे जल्द ही पूरे पंचायत को खुले में शौच से मुक्त बना दिया जाएगा। मौके पर जेई चंदन कुमार, पूर्व प्रमुख राजेश यादव, वार्ड सदस्य खुशबू देवी, अजय मंडल, ईसा अंसारी, अनिरुद्ध मंडल, अनिल मंडल व श्याम यादव सहित ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी