Lockdown में पैसे की किल्‍लत है तो जरूर पढ़ें खबर, 19 मई को डाक विभाग घर-घर पहुंचाएगा पैसा

Lockdowb Bihar डाक विभाग लॉकडाउन के दौरान लोगों की आर्थिक परेशानी दूर करने की पहल कर रहा है। डाक विभाग बांका में घर-घर पैसा पहुंचाने का अभियान चलाने जा रहा है।

By Edited By: Publish:Sat, 16 May 2020 10:24 PM (IST) Updated:Sun, 17 May 2020 01:07 PM (IST)
Lockdown में पैसे की किल्‍लत है तो जरूर पढ़ें खबर, 19 मई को डाक विभाग घर-घर पहुंचाएगा पैसा
Lockdown में पैसे की किल्‍लत है तो जरूर पढ़ें खबर, 19 मई को डाक विभाग घर-घर पहुंचाएगा पैसा

बांका, जेएनएन। Lockdown Bihar: लॉकडाउन (Lockdown) में लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं हो, इसके लिए डाक विभाग (Department of Post) द्वारा लगातार कोशिश जारी है। अब डाक विभाग लोगों को सुविधा पहुंचाने के लिए 19 मई को घर-घर जाकर पैसा पहुंचाने का अभियान चलाएगा।

पहले के अभियान में पूरे देश में अव्‍वल रहा था बिहार

इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payments Bank) के शाखा प्रबंधक गोपाल कुमार ने बताया कि आठ मई को पूरे देश में एक विशेष अभियान चलाकर लोगों की मदद की गई थी। इसमें बिहार पूरे देश में प्रथम स्थान पर रहा था। भागलपुर डाक प्रमंडल बिहार में पांचवें स्थान पर रहा।

बांका में इन डाकर्मियों ने किए उत्‍कृष्‍ट कार्य, सम्‍मानित

उन्होंने बताया कि बांका के बलियामहरा के शाखा डाकपाल अभिमन्यु कुमार को एक दिन में 111 घरों तक सेवा पहुंचाने पर प्रथम स्थान मिला। दूसरे स्थान पर रहे वारसाबाद के गणेश प्रसाद यादव, तीसरे स्थान पर गोरम्मा के अभिषेक कुमार रहे। इसके अलावा बरबासिनी के प्रभाष कुमार भारती, नया गांव की सोनी कुमारी, सुखिया बर्हेत की सुप्रिया गोस्वामी को भी उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। आठ मई को जिला में डाक विभाग ने 36 सौ लोगों के करीब 26 लाख रुपये का भुगतान उनके घर पर जाकर किया।

घर-घर पैसे पहुंचाने का अगला अभियान 19 मई को

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन और कोरोना महामरी (Epidemic of CoronaVirus) की परेशानियों को देखते हुए यह खास अभियान चलाया गया था। इस तरह का अगला अभियान 19 मई मंगलवार को रखा गया है।

बिहार में अब तक घर-घर पहुंचाए गए सवा सौ करोड़

डाक अधीक्षक आरपी प्रसाद ने बताया कि अब तक बिहार में साढ़े आठ लाख घरों तक करीब सवा सौ करोड़ रुपये दूसरे बैंकों के खातों से घर पर पहुंचाए जा चुके हैं। इसके अलावा करीब 20 लाख लोगों तक 450-500 सौ करोड़ रुपये डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (उज्जवला योजना, वृद्धा पेंशन, किसान सम्मान, छात्रवृत्ति शामिल) के माध्‍यम से दिए गए हैं। लॉकडाउन के दौरान इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में करीब 10 लाख खाते खोले जा चुके है। इसके साथ जरूरतमंद एवं कमजोर लोगों के बीच करीब दो लाख पैकेट राहत सामाग्री तथा कोरोना से बचाव के समान उपलब्ध कराए गए हैं।

सहायक डाक अधीक्षक नीरज कुमार चौधरी ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान लोगों को किसी भी प्रकार का कोई भी परेशानी नहीं होगी। लोगों को विशेष रूप से मदद के लिए 19 मई को घर-घर जाकर पैसे की निकासी के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा।

chat bot
आपका साथी