खरना के लिए गेहूं पिसाने आटा चक्कियों पर लगी रही भीड़

बांका। सोमवार को खरना का चावल व गेहूं पिसाने के लिए बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न आटा चक्कियों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 12 Nov 2018 09:27 PM (IST) Updated:Mon, 12 Nov 2018 09:27 PM (IST)
खरना के लिए गेहूं पिसाने आटा चक्कियों पर लगी रही भीड़
खरना के लिए गेहूं पिसाने आटा चक्कियों पर लगी रही भीड़

बांका। सोमवार को खरना का चावल व गेहूं पिसाने के लिए बाजार व ग्रामीण क्षेत्रों की विभिन्न आटा चक्कियों पर श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। कटोरिया, सिमरखुट, बाघमारी, जमदाहा, बोकनमा, सुईया, भैरोगंज सहित विभिन्न आटा चक्कियों पर कतारबद्ध श्रद्धालु को अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया। सबसे दिलचस्प बात तो यह रही कि आस्था के इस महापर्व पर मिल मालिक भी आटा चक्की को गंगा जल से अच्छी तरह साफ-सुथरा कर रखते हैं। ताकि इस धार्मिक कार्य में किसी प्रकार की चूक न हो जाय। कई मिल मालिकों ने तो अपने आप को धर्म का भागी बनाने के लिए छठ प्रसाद के लिए गेहूं पिसाई की व्यवस्था की थी।

chat bot
आपका साथी