मानव व्यापार पर रोक लगाने पर बल

बांका। जिला में अब बाल एवं मानव व्यापार पर पूर्ण रोक लगेगा। इसके लिए चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने कमर कस ली है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jan 2019 10:13 PM (IST) Updated:Sun, 13 Jan 2019 10:13 PM (IST)
मानव व्यापार पर रोक लगाने पर बल
मानव व्यापार पर रोक लगाने पर बल

बांका। जिला में अब बाल एवं मानव व्यापार पर पूर्ण रोक लगेगा। इसके लिए चाइल्ड लाइन के सदस्यों ने कमर कस ली है। रविवार को चाइल्ड लाइन कार्यालय में संयोजक सुधीर कुमार ¨सह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने मानव व्यापार को समाप्त करने पर बल दिया। बैठक में उपस्थित संयोजक मनोज कुमार ¨सह ने बताया कि सीसीएचटी का गठन राज्यस्तर पर किया गया है। यूनीसेफ और केरीटास के सहयोग से काम किया जाएगा। इसका मुख्य उद्देश्य सरकारी और सामाजिक प्रयासों से बाल एवं मानव व्यापार पर रोक लगाने की है। इसके लिए आगामी 29 जनवरी को समाहरणालय सभागार में डीएम कुंदन कुमार व एसपी स्वपना जी मेश्राम की अध्यक्षता में बैठक होगी। बैठक में ग्राम जगत, मुक्ति निकेतन, सेवाधाम, ग्राम नेहरू युवा ट्रस्ट, ग्राम साथी, सेवा श्रृजन, सेवा भारती और लोक ग्राम पब्लिक संस्थान के सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी