टेकहोम राशन की जांच

बांका। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिलने वाले टेक होम राशन की जांच गुरुवार को सीओ बिरेन्द्र कुमार बीडीओ गरुदेव प्रसाद गुप्ता एवं सीडीपीओ रेणु मिश्रा ने की।

By Edited By: Publish:Thu, 22 Sep 2016 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 22 Sep 2016 10:25 PM (IST)
टेकहोम राशन की जांच

बांका। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर मिलने वाले टेक होम राशन की जांच गुरुवार को सीओ बिरेन्द्र कुमार बीडीओ गरुदेव प्रसाद गुप्ता एवं सीडीपीओ रेणु मिश्रा ने की। इस दौरान केन्द्रों पर गर्भवती, धात्री, महिलाओं को सुखा राशन चावल, दाल, सोयाबीन पदाधिकारियों की मौजूदगी में आंगनबाड़ी सेविकाओ ने वितरण किया। सीओ ने बताया कि उनके द्वारा मकैता बबुरा पंचायत के बबुरा, धनकुंड,एव मकैता गांव में कुल पांच केंद्रों का निरीक्षण किया गया। वही बीडीओ ने महिला बिशनपुर पंचायत के कई केन्द्रों और सीडीपीओ ने रणगांव के विभिन्न केन्द्रों का निरीक्षण कर टीएचआर का वितरण कराया।

chat bot
आपका साथी