बांका में आरटीपीसीआर टेस्ट शुरू, लिए गए हजार सैंपल

बांका। सोमवार की रात बांका जिलेवासियों के लिए खुशखबरी लेकर आया। लंबे अर्से के बाद सदर अस्

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Sep 2021 11:50 PM (IST) Updated:Mon, 13 Sep 2021 11:50 PM (IST)
बांका में आरटीपीसीआर टेस्ट शुरू, लिए गए हजार सैंपल
बांका में आरटीपीसीआर टेस्ट शुरू, लिए गए हजार सैंपल

बांका। सोमवार की रात बांका जिलेवासियों के लिए खुशखबरी लेकर आया। लंबे अर्से के बाद सदर अस्पताल में आरटीपीसीआर जांच चालू हो गई। कोरोना काल में जो बांका दूसरे जिले पर निर्भर था। वह अब अपने दम पर खड़ा हो गया। कोरोना की सफल टेस्टिग के लिए यहां पर यूनिसेफ द्वारा आरटीपीसीआर मशीन लगाई गई है, लेकिन टेक्निशियन के अभाव में यह अब तक चालू नहीं हो सकी थी। कई बाधा इसके स्टालेशन को लेकर हुई थी, लेकिन सभी बाधाओं को पार करते हुए आखिरकार यहां पर आरटीपीसीआर मशीन को सोमवार की देर रात चालू कर दिया गया। बांका सदर अस्पताल में एक हजार सैंपल की जांच की जाएगी। जबकि तीन सौ सैंपल अभी भी भागलपुर ही भेजे जाएंगे। आरटीपीसीआर मशीन के सफल संचालन के लिए यहां पर टेक्निशियन के तौर पर नंदलाल पंडित को सीएस डा. सुधीर कुमार महतो के द्वारा भेजा गया है। जानकारी हो कि कोरोना काल में आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए जिले के लोगों को भागलपुर पर निर्भर रहना होता था, लेकिन अब बांका में ही टेस्टिग होने से यहां के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी। वहीं, सीएस ने बताया कि जिले के उपलब्धि में एक नया अध्याय जुड़ गया है। अब दूसरे जिले पर निर्भर रहने के बजाय बांका जिला खुद आरटीपीसीआर टेस्टिग कर एक दिन में रिपोर्ट जारी करेगा।

chat bot
आपका साथी