स्टेट डेस्क ::बांका के शंभूगंज में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

बांका। जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के चकरतनी गांव में बुधवार को करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। शव की पहचान वृद्ध बाचेश्वर सिंह उर्फ फूचो एवं रामाशंकर सिंह के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र थे। शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 19 Feb 2020 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 19 Feb 2020 08:12 PM (IST)
स्टेट डेस्क ::बांका के शंभूगंज में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत
स्टेट डेस्क ::बांका के शंभूगंज में करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत

बांका। जिले के शंभूगंज थाना क्षेत्र के चकरतनी गांव में बुधवार को करंट लगने से पिता-पुत्र की मौत हो गई। शव की पहचान वृद्ध बाचेश्वर सिंह उर्फ फूचो एवं रामाशंकर सिंह के रूप में हुई है। दोनों रिश्ते में पिता-पुत्र थे। शव का पोस्टमार्टम नहीं हुआ है।

पिता-पुत्र गेंहू पटवन करने बसविट्टा बहियार गए थे। नहर केनाल में जुगाड़ तंत्र से बिजली मोटर लगाकर फसल पटवन कर रहे थे। इसी क्रम में किसी तरह वृद्ध बाचेश्वर का संपर्क खुले बिजली तार से हो गया, जिससे वृद्ध अचेत होकर खेत के मेढ़ से नीचे गिर गए। यह देख जब पुत्र रामाशंकर पिता को बचाने दौड़कर पहुंचे तो पिता को पकड़ते ही वे भी अचेत होकर गिर पड़े। यह देख बहियार में काम कर रहे अन्य किसान दौड़कर गांव पहुंचकर ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना पर ग्रामीणों ने किसी तरह ट्रांसफॉर्मर से लाइन काटी। अचेतावस्था में ही दोनों को अस्पताल ले जाने लगे। रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।

स्वजनों का रो रो कर हुआ बुरा हाल

पुत्र रामाशंकर की पत्नी नीलम देवी, पुत्री मनीषा कुमारी सहित अन्य स्वजन दहाड़ मारते हुए बहियार पहुंचे। घटना के बाद गांव में भी मातमी सन्नाटा पसर गया। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष उमेश प्रसाद पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेजने लगे। स्वजन सहित अन्य ग्रामीण शव का पोस्टमार्टम नहीं कराने की जिद पर अड़ गए। अंत में पुलिस ने मृतक रामाशंकर की पत्नी नीलम देवी से लिखित आवेदन लेकर शव घरवालों को सुपुर्द कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि स्वजन शव का पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया। इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है।

chat bot
आपका साथी