फर्जी हस्ताक्षर मामले की डीसीओ ने की जांच

संसू चांदन (बांका) कुसुमजोरी पैक्स अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार पर कार्यकारिणी सदस्य चेतू कोल द्वारा उसका फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप की जांच जिला सहकारिता पदाधिकारी संगीता झा ने पैक्स पहुंचकर की। इस अवसर पर बीसीओ रंजन कुमार राजीव सहित अन्य सदस्य थे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 25 Jan 2022 10:29 PM (IST) Updated:Tue, 25 Jan 2022 10:29 PM (IST)
फर्जी हस्ताक्षर मामले की डीसीओ ने की जांच
फर्जी हस्ताक्षर मामले की डीसीओ ने की जांच

संसू, चांदन (बांका): कुसुमजोरी पैक्स अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार पर कार्यकारिणी सदस्य चेतू कोल द्वारा उसका फर्जी हस्ताक्षर करने के आरोप की जांच जिला सहकारिता पदाधिकारी संगीता झा ने पैक्स पहुंचकर की। इस अवसर पर बीसीओ रंजन कुमार राजीव सहित अन्य सदस्य थे।

जांच के दौरान डीसीओ द्वारा चेतू कोल से इस संबंध में कोई भी सबूत मांगने पर नहीं दिया जा सका। जबकि खुद डीसीओ द्वारा सभी अभिलेखों की जांच करने और उस पर चेतू कोल के हस्ताक्षर की भी जांच की गई। सभी हस्ताक्षर को पूरी तरह सही पाया गया। अध्यक्ष प्रदीप पोद्दार ने बताया कि कार्यकारिणी सदस्य चेतू कोल द्वारा बराबर अध्यक्ष से पैसे की मांग की जाती थी। इसकी पूर्ति नहीं करने के कारण कुछ लोगों के बहकावे में उसने इस प्रकार का झूठा आरोप लगा दिया । पूरी जांच के बाद डीसीओ संगीता झा ने बताया कि आरोप काफी गंभीर है। उन्होंने खुद इसकी जांच अपने स्तर से की है। आरोप को पूरी तरह गलत पाया गया।

---------

डीलर की दुकान से 15 हजार नगदी सहित अन्य सामान चोरी

संवाद सूत्र, बेलहर (बांका): थाना क्षेत्र के धनजोरवा गांव से रविवार रात अज्ञात चोरों ने डीलर उत्तम मंडल की पत्नी फूलकुमारी देवी की दुकान का ताला तोड़कर 15 हजार रुपये नगदी सहित अन्य सामान की चोरी हो गई है। पुलिस से इसकी शिकायत की गई है। सूचक के अनुसार रोज की तरह दुकान बंदकर सभी स्वजन खाना खाकर सो गए। दुकान के गल्ले में 15 हजार रुपये नगदी रखा हुआ था। दुकान में अन्य सामान भी रखा हुआ था। रात्रि में चोर ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर गया। गल्ले से नगद राशि निकालने के साथ साथ करीब 20 हजार रुपये मूल्य का अन्य सामान भी चोरी कर लिया। इधर, पुलिस ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत करने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी