लापता बीज व्यवसायी 14 दिन बाद बरामद

बांका। बीते 10 जून को पंजवारा बाजार से लापता बीज व्यवसायी उमा शंकर कापरी को मंगलवार दे

By Edited By: Publish:Tue, 23 Aug 2016 10:42 PM (IST) Updated:Tue, 23 Aug 2016 10:42 PM (IST)
लापता बीज व्यवसायी 14 दिन बाद बरामद

बांका। बीते 10 जून को पंजवारा बाजार से लापता बीज व्यवसायी उमा शंकर कापरी को मंगलवार देर शाम पुलिस ने थाना क्षेत्र के सरुका गांव से बरामद किया।

थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार के मुताबिक पुलिस लापता होने के दिन से ही उसके बरामदगी को लेकर सक्रिय थी। उसके परिजनों का मोबाइल नंबर पुलिस के लोकेशन पर था। हालांकि लापता बीज व्यवसायी के पिता ने घटना के बाद इस मामले को लेकर अपहरण का मामला दर्ज कराया था। जिसमें स्थानीय खाद बीज व्यवसायी रामरूप भगत को अपहरण का आरोपी बनाया था। लेकिन जांच में मामला और ही कुछ निकला। थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के समक्ष उसने कबूल किया कि उसका किसी ने अपहरण नहीं किया था। बल्कि वह खुद बिना किसी को बताये निकल गया था। इस दौरान वह गोड्डा,देवघर होते हुए गुजरात,महाराष्ट्र के शहरों में रुका।लापता होने का कारण पूछने पर उसने बताया कि उसके उपर धान बीज के व्यापारियों का कर्ज गिर गया था। जिसका तगादा होने के चलते वह यहां से भाग गया।किसी के द्वारा अपहरण किये जाने की बात से उसने इंकार किया। व्यवसायी का न्यायालय में बुधवार का 164 का बयान दर्ज कराया जाएगा।

chat bot
आपका साथी