मुख्य सड़क में फॉगिग, अन्य में नहीं से नाराजगी

बांका। नगर परिषद के द्वारा फॉगिग और एंटी लार्वा का छिड़काव मुख्य सड़क तक ही किए जाने से नाराजगी है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 20 Oct 2019 10:52 PM (IST) Updated:Mon, 21 Oct 2019 06:16 AM (IST)
मुख्य सड़क में फॉगिग, अन्य में नहीं से नाराजगी
मुख्य सड़क में फॉगिग, अन्य में नहीं से नाराजगी

बांका। नगर परिषद के द्वारा फॉगिग और एंटी लार्वा का छिड़काव मुख्य सड़क तक ही किए जाने से नाराजगी है। पिछले कई दिनों से बांका-कटोरिया रोड में इसका छिड़काव हो रहा है। जबकि मुर्गी डीह सहित अन्य क्षेत्रों में नहीं के बराबर हो रहा है।

सिटी मैनेजर रितेश कुमार गुप्ता ने बताया कि शहर में एंटी लार्वा व फॉगिग का काम किया जा रहा है। इसके लिए तीन स्प्रे मशीन लगाई गई है। वहीं, हर मशीन के साथ दो- दो मजदूर लगाए गए है। प्रतिदिन दो वार्डों में फॉगिग किया जा रहा है। जिन वार्डों में फॉगिग हो चुकी है, उन वार्डों में 15 दिन पर पुन: फॉगिग की जाएगी। जहां पर भी खुला ड्रैनेज है या गड्ढे में जल जमा है। उसमें एंटी लार्वा का छिड़काव किया जा रहा है।

----------------

शहर के कई वार्डों में मिल चुके है डेंगू के मरीज :

शहर के कई वार्डों में डेंगू के मरीज मिल चुके है। इसको लेकर कई वार्ड पार्षदों ने फॉगिग की मांग की थी। कई वार्डों में जल जमाव की स्थिति भी बनी हुई है। इसको लेकर विभिन्न वार्डों में वार्ड पार्षदों द्वारा नाले की उड़ाही का काम शुरू कर दिया गया है। ताकि जलजमाव से लोगों को निजात मिल सके।

chat bot
आपका साथी